दिल्ली

delhi

कपिल शर्मा के करियर में आए कई उतार-चढ़ाव, डिप्रेशन से जूझकर कैसे खड़े हुए 'कॉमेडी किंग', यहां जानें - Happy Birthday kapil Sharma

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 2, 2024, 12:01 PM IST

Comedy King Kapil Sharma birthday special: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का आज जन्मदिन है, ऐसे में कपिल के जिंदगी में उतार- चढ़ाव जानना तो लाजमी हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई:कपिल शर्मा का नाम आते ही हंसी छूट जाती हैं . कॉमेडी किंग कपिल ने हास्य जगत में एक अलग ही पहचान बनाई हैं. शर्मा ने एक विशाल और समर्पित प्रशंसक आधार के साथ, एक प्रसिद्ध हास्य अभिनेता के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. हालांकि कपिल का जीवन हमेशा से इतना सुखद नहीं था. बता दें कपिल के सर से 2004 में पिता का साया उठ चुका था और तब उनके जिम्मेदारीयों का बोझ भी बढ़ चुका था. कपिल ने कभी कपड़ा मिल में तो कभी PCO बूथ में काम किया. उन्होंने कभी भजन गा कर तो कभी छोटे-मोटे काम कर के पैसे कमाते थे.

अमृतसर में एक साधारण पृष्ठभूमि से आने के बाद, कपिल मनोरंजन उद्योग में खूबसूरती से उभरे. जैसा कि आज हम उनका जन्मदिन मना रहे हैं. आइए हम जानते है इस हास्य प्रतिभा ने कैसे शुरुआत से शुरुआत की और मुंबई में लगातार सफलता की ओर बढ़ते रहे.

द एक्सीडेंटल कॉमेडियन :

पंजाब के एक छोटे से शहर से आने वाले कपिल की यात्रा 2004 में उनके पिता की मृत्यु के बाद शुरू हुई. कपिल ने कभी भी कॉमेडियन बनने का नही सोचा था. वह एक गायक बनना चाहते थे, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. यह सब तब शुरू हुआ जब उन्होंने अमृतसर में 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के लिए ऑडिशन दिया. उन्होंने दिल्ली राउंड के दौरान शो में अपनी जगह बनाई और वह शो के विजेता बनकर उभरे और 10 लाख रुपये अपने साथ ले गए.

वह तो बस एक 'स्टार' की शुरुआत थी, जिसने बाद में 'कॉमेडी सर्कस' जीता. तब तक शर्मा अच्छा पैसा कमा रहे थे. जिसमें उन्होंने अपनी बहन की शादी की. आखिरकार इसका समापन 'द कपिल शर्मा शो' में हुआ.

कपिल के करियर में गिरावट

द कपिल शर्मा शो को जबरदस्त सफलता मिली. इसके साथ ही शर्मा उस समय सबसे अधिक भुगतान पाने वाली टीवी हस्तियों में शामिल थे. उनके शो पर अपनी फिल्मों को प्रमोट करने के लिए सेलेब्स की कतार लगी रहती थी और हर बड़े स्टार ने इसकी शोभा बढ़ाई और ब्रांड एंडोर्समेंट का भी पालन किया गया था.

हालांकि हमेशा जैसा सामने दिखता है वैसा जरुरी नही की हो. कपिल शर्मा डिप्रेशन से जूझ रहे थे और उनके मन में आत्महत्या तक के ख्याल भी आते थे.

इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कपिल शर्मा ने स्वीकार किया कि वो असल में डिप्रेशन में चला गये थे. फिल्म के लिए फिट होने के लिए उन्होंने शराब पीना बंद कर दिया था और वजन 12 किलो कम कर लिया था. उन्होंने अपनी टीम के प्रति प्यार जताकर कहा कि मैं अपनी टीम से प्यार करता हूं, जब मैं उन सबको नहीं मिलता तो चिंतित हो जाता हूं. मैं खुद को उन सबसे अलग नहीं कर सकता.

उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य को लेकर कहा कि मैं जहां से आता हूं, वहां मानसिक स्वास्थ्य कोई ऐसी चीज नहीं है जिस पर चर्चा की जाती है. मुझे नहीं लगता कि यह पहली बार था कि मैं इस दौर से गुज़रा. हो सकता है, बचपन में मुझे उदासी महसूस हुई होगी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया होगा.

उसी साक्षात्कार में, कपिल ने स्वीकार किया कि उन्होंने ब्रेक लिया और इलाज के लिए बैंगलोर गये. और बाद में उन्होंने फिर से शराब पीना शुरू कर दिया और खुद को कमरे में बंद कर लिया. उन्होंने कहा उन्हें ठीक होने में अभी भी 3 महीने लगेंगे.

कपिल का डेब्यू

कपिल शर्मा ने 2015 में अब्बास मस्तान की फिल्म किस किसको प्यार करूं से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जिसे अनुकूल समीक्षा मिली. इस फिल्म ने एक बहुमुखी मनोरंजनकर्ता के रूप में उनकी प्रतिष्ठा को मजबूत किया और छोटे पर्दे से परे उनके प्रभाव को बताया.

आखिरकार उन्होंने फिल्म फिरंगी में भी काम किया. कपिल शर्मा एक अभिनेता के रूप में नंदिता दास की फिल्म ज़्विगेटो से मशहूर हुए. कपिल ने फिल्म में एक फूड डिलीवरी एजेंट की भूमिका निभाई, जो फैक्ट्री फ्लोर प्रभारी के रूप में अपना पद खोने के बाद यह नई नौकरी लेता है.

कपिल की OTT एंट्री

बता दें कपिल शर्मा अपने द कपिल शर्मा शो के लिए एक नए रूप में अपने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए वापस आ गए हैं. द ग्रेट इंडियन कपिल शो नाम का नया शो हर शनिवार को नए एपिसोड के साथ नेटफ्लिक्स पर स्टार्ट हो रहा है. कॉमेडियन ने शो से अपनी टीम बरकरार रखी और सुनील ग्रोवर को भी वापस ले आए हैं. इतना ही नहीं, कपिल शर्मा के नए एपिसोड में करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म द क्रू में भी नजर आए थे.

यह भी पढे़:कपिल शर्मा के कॉमेडी शो से दर्शकों को कैसे बनाया गया बेवकूफ, अर्चना पूरन सिंह ने खोली पूरी पोल - Archana Puran Singh

' द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में नीतू कपूर का बेटे रणबीर पर शॉकिंग खुलासा, आमिर बोले- मेरे बच्चे मेरी सुनते नहीं - The Great Indian Kapil Show

ABOUT THE AUTHOR

...view details