दिल्ली

delhi

राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' का पहला ट्रैक 'जरागंडी' पोस्टपोन, अब सुपरस्टार के बर्थडे पर होगा रिलीज

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 5, 2024, 6:28 PM IST

Game Changer's first song 'Jaragandi': साउथ सुपरस्टार राम चरण की अपकमिंग फिल्म गेम चेंजर के पहले ट्रैक 'जरागंडी' की रिलीज की तारीख पोस्टपोन हो गई है. अब यह गाना सुपरस्टार के बर्थडे पर रिलीज होगा.

Game Changer
(फोटो- आईएएनएस)

हैदराबाद: 'आरआरआर' सुपरस्टार राम चरण के फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म गेम चेंजर को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इस बीच मेकर्स ने फिल्म के पहले गाने 'जरागंडी' की रिलीज डेट को पोस्टपोन करने का फैसला किया है. अब, मेकर्स इस गाने को राम चरण के जन्मदिन पर रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म गेम चेंजर का पहला गाना 'जरागंडी' 27 मार्च को राम चरण के जन्मदिन पर रिलीज होने के लिए तैयार हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो 'जरागंडी' करीब 15 करोड़ रुपये के हाई बजट में बनकर तैयार की गई है. हालांकि, इस बारे में मेकर्स की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

मेकर्स की ओर से राम चरण और उनके फैंस के लिए यह तोहफा होगा. फिलहाल इस अपडेट ने फैंस के एक्साइटमेंट लेवल को और हाई कर दिया है. थमन एस ने फिल्म का साउंडट्रैक और स्कोर क्रिएट किया है. नायक और ब्रूस ली के बाद चरण के साथ यह उनका तीसरा सहयोग है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के प्रोड्यूसर दिल राजू 2024 की आखिरी में फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने का प्लान कर रहे हैं. इस फिल्म को डायरेक्ट एस. शंकर, जो अपनी लार्जर दैन लाइफ फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, कर रहे हैं. फिल्म में राम चरण अहम भूमिका में नजर आएंगे. उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी लीड एक्ट्रेस की भूमिका में दिखेंगी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details