दिल्ली

delhi

इस 'आतंकवादी' ने गाया DDLJ का हिट सॉन्ग 'तुझे देखा तो', वायरल वीडियो पर SRK के फैंस लुटा रहे प्यार - Fauda actor Tsahi Halevi

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 12, 2024, 11:36 AM IST

Updated : Apr 12, 2024, 12:05 PM IST

Fauda actor Tsahi Halevi : इजरायली फिल्म 'फौदा' फेम एक्टर ने त्शाही हलेवी ने शाहरुख के लिए शानदार गिफ्ट छोड़ा है. एक्टर शाहरुख की ब्लॉकबस्टर फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का हिट सॉन्ग तुझे देखा तो गाया है. देखें वायरल वीडियो.

Fauda actor Tsahi Halev
Fauda actor Tsahi Halev

मुंबई : बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान की दुनियाभर में कितनी फैन फॉलोइंग है, इसे बताने की जरूरत नहीं है. शाहरुख खान के पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक हर देश में उनके फैंस हैं. इतना ही नहीं शाहरुख खान को चाहनेवालों में ना सिर्फ आम फैंस बल्कि दुनियाभर के कई सेलेब्स भी शाहरुख और उनकी फिल्मों को पसंद करते हैं. अब इजरायली फिल्म 'फौदा' फेम एक्टर ने त्शाही हलेवी ने शाहरुख के लिए शानदार गिफ्ट छोड़ा है. इस इजरायली एक्टर को नुसरत भरूचा स्टारर फिल्म अकेली में भी आतंकवादी के रोल में देखा गया था.

बता दें, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि 'फौदा' फेम एक्टर ने त्शाही हलेवी अपनी ही धुन में शाहरुख खान और काजोल स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म दिलवाल दुल्हनिया ले जाएंगे का हिट सॉन्ग तुझे देखा तो यह जाना सनम गा रहे हैं.

बता दें, एक्टर नेटफ्लिक्स हिब्रू सीरीज फौदा के लिए जाने जाते हैं. वहीं, उन्हें बॉलीवुड फिल्म अकेली में एक आतंकवादी के रोल में भी देखा गया है. यह पहली बार नहीं है, जब इजरायली एक्टर ने किसी हिंदी गाने को गाया हो. इससे पहले फिल्म अकेली के प्रमोशन के दौरान एक्टर ने कई हिंदी गानों को गुनगुनाने की कोशिश की थी.

वहीं, साल 2022 में 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नई दिल्ली आए थे और यहां उन्होंने हिंदी सिनेमा के दिग्गज सिंगर किशोर कुमार का सॉन्ग तेरे जैसा यार कहां गाकर भारतवासियों को चौंका दिया था. बता दें, एक्टर की सीरीज फौदा साल 2015 में रिलीज हुई थी. यह सीरीज फिलिस्तिन और इजराइल विवाद पर बेस्ड है, जिसे भारत में भी खूब प्यार मिला था.

ये भी पढ़ें :ईद पर शाहरुख खान ने लिया था 'पठान' लुक, 'मन्नत' के अंदर से आई 'किंग खान' की अनदेखी तस्वीर - Shah Rukh Khan Eid
Last Updated : Apr 12, 2024, 12:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details