दिल्ली

delhi

'बड़े मियां छोटे मियां' ने 2 दिनों में किया 50 करोड़ का आंकड़ा पार, जानें कितना हुआ कुल कलेक्शन - Bade Miyan Chote Miyan

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 13, 2024, 11:30 AM IST

Bade Miyan Chote Miyan Box Office : अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर एक्शन फिल्म बड़े मियां छोटे मियां ने दो दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है. जानिए कितना हुआ फिल्म का कुल कलेक्शन.

Bade Miyan Chote Miyan
Bade Miyan Chote Miyan

मुंबई :बॉलीवुड में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफी की एक्शन जोड़ी की फिल्म बडे़ मियां छोटे मियां बॉक्स ऑफिस पर चल पड़ी है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 35 करोड़ रुपये से ज्यादा से भी खाता खोला था. वहीं, फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर दो दिनों में 50 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर दिया है. आइए जानते हैं बडे़ मियां छोटे मियां ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया और फिल्म कुल कमाई कितनी हो चुकी है

दो दिनों में 50 का आंकड़ा पार

बता दें, बडे़ मियां छोटे मियां ने पहले दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 36.33 करोड़ का कलेक्शन किया था और 13 अप्रैल को फिल्म की दूसरे दिन की कमाई का ऑफिशियल आंकड़ा जारी कर दिया गया है. फिल्म ने दो दिनों में कुल 55.14 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. यानि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन वर्ल्डवाइड 19 करोड़ का कलेक्शन किया है.

बडे़ मियां छोटे मियां दूसरे दिन की घरेलू कमाई

अली अब्बास जफर ने बडे़ मियां छोटे मियां छोटे मियां को बनाया है. इससे पहले अली सुपरस्टार सलमान खान के साथ भारत और टाइगर जिंदा है जैसी फिल्मे कर चुके हैं. बडे़ मियां छोटे मियां ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 15 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं, फिल्म ने दूसरे दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ का कारोबार किया है. ऐसे में फिल्म का दो दिनों का कुल कलेक्शन 25 करोड़ का हो चुका है.

ये भी पढे़ं : 'मैदान' के मेकर्स ने 'बडे़ मियां छोटे मियां' संग किया खेला, फिल्म की रिलीज के अगले दिन दिया BUY 1 GET 1 ऑफर - MAIDAAN


ABOUT THE AUTHOR

...view details