दिल्ली

delhi

WATCH: 'तुम्हें ढूंढना घर आने जैसा था', शादी की पहली सालगिरह पर आया अथिया-राहुल का रोमांटिक वीडियो

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 23, 2024, 5:27 PM IST

Updated : Jan 23, 2024, 5:46 PM IST

Athiya KL Rahul Wedding Anniversary: बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल की आज (23 जनवरी) वेडिंग एनिवर्सरी है. इस खास दिन पर कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी रोमांटिर वीडियो शेयर किया है. देखें वीडियो...

Athiya KL Rahul Wedding Anniversary
अथिया-राहुल (फोटो- इंस्टाग्राम)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल को शादी के बंधन में बंधे आज एक साल पूरा हो गया है. पिछले साल आज ही की तारीख में कपल शादी के बंधन में बंधे थे. मंगलवार को यह कपल अपना पहला वेडिंग एनिवर्सरी मना रहे हैं. इस खास दिन पर कपल ने सोशल मीडिया पर अपने लाइफ की खास झलक साझा की है, जो काफी रोमांटिक है. इस वीडियो में शादी की खास झलकियों को भी जोड़ा गया है.

आज, 23 जनवरी को अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है और कैप्शन में लिखा है, 'तुम्हें ढूंढना घर आने जैसा था'. वीडियो की शुरुआत कपल इंगेजमेंट रिंग से होती है. इसके बाद शादी के फंक्शन से अथिया का ब्राइल लुक की झलक दिखाई गई है.

क्लिप में, अथिया के भाई अहान शेट्टी अपनी बहन का हाथ थामकर मंडप की ओर लेते जाते हैं. इस दौरान अपनी लेडी लव को दुल्हन रूप में देखकर केएल राहुल अपनी दिल हार बैठते हैं. वीडियो में हल्दी, संगीत जैसे अन्य प्री वेडिंग फंक्शन के खास पल को दिखा गया है. वीडियो का अंत का कपल के रोमांटिक पोज के साथ होता है.

कपल के पोस्ट करते ही, फैंस के रिएक्शन्स आने शुरू हो गए. भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव की वाइफ देविशा और ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा ने कमेंट सेक्शन में लाल दिल और नजर एम्युलेट वाले इमोजीज छोड़ा है. आईपीएल की लखनऊ सुपर जायंट्स ने कमेंट किया है, 'आज इंटरनेट पर सबसे बढ़िया पोस्ट'. अन्य फैंस ने कपल के वीडियो पर प्यार बरसाया है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jan 23, 2024, 5:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details