दिल्ली

delhi

PHOTOS: एफिल टावर से फैशन वीक डेब्यू तक, अनन्या पांडे ने पेरिस से दिखाई खास झलक

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 23, 2024, 3:40 PM IST

Updated : Jan 23, 2024, 3:47 PM IST

Ananya Panday Paris: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने मंगलवार को पेरिस से अपनी लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट की है. बता दें कि एक्ट्रेस एक फैशन इवेंट में शामिल होने के लिए पेरिस गई हुई हैं.

Ananya Panday
अनन्या पांडे (फोटो- इंस्टाग्राम)

मुंबई: अनन्या पांडे ने पेरिस हाउते कॉउचर वीक 2024 में डेब्यू किया है. एक्ट्रेस ने डिजाइनर राहुल मिश्रा के लिए शोस्टॉपर के रूप में लाइमलाइट में आई और रैंप की शोभा बढ़ाने वाली सबसे कम उम्र की बॉलीवुड एक्ट्रेस के रूप में इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया. इवेंट के बाद, एक्ट्रेस ने शहर से अपनी तस्वीरों की सीरीज साझा की है, जिसमें इवेंट से लेकर एफिल टावर तक की तस्वीरों को जगह दी है.

अनन्या पांडे ने आज, 23 जनवरी को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पेरिस से अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है और कैप्शन में लिखा है, 'क्वीक मिनट के लिए पेरिस'. पहली तस्वीर के लिए स्टार किड ने एफिल टावर के साथ क्लिक की गई अपनी सेल्फी को जगह दी है. दूसरी तस्वीर में फैशन वीक का है, जिसमें वे रैंप से पहले तैयार होते दिख रही हैं. तीसरी फोटो एफिल टावर की है. अन्य तस्वीरों में अनन्या और कुछ टेस्टी फुड की झलकियों को देखा जा सकता है.

अनन्या पांडे ने डिजाइनर राहुल मिश्रा के लेटेस्ट कलेक्शन 'सुपरहीरोज' से फैशन लवर्स का ध्यान खींचा, बटरफ्लाई, बीटल, स्नेक से डिजाइन किया गया है. अपने शो-स्टॉपिंग पल के लिए, अनन्या ने बटरफ्लाई इंस्पायर्ड एक ब्लैक मिनी-ड्रेस पहनी थी. एक स्ट्रैपलेस सिल्हूट, ड्रेस के सामने एक गहरा स्लिट, एक बॉडी हगिंग फिट है, जो उसके फ्रेम को हाइलाइट कर रहा है. अनन्या ने स्लीक हेयर बन और स्टाइलिश ब्लैक हाई हील्स से अपने लुक को पूरा किया है.

यह भी पढ़ें:

कब और कहां LIVE देखें 96वें ऑस्कर नॉमिनेशन, किन फिल्मों और एक्टर्स का रहेगा दबदबा, यहां पढ़ें पूरा शेड्यूल

Last Updated :Jan 23, 2024, 3:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details