दिल्ली

delhi

WATCH: 'अब हो जा तू तैयार, ये महाद्वन्द है, महायुद्ध', टी20 वर्ल्ड कप 2024 का शंखनाद, 'कल्कि 2898 एडी' के 'अश्वत्थामा' के साथ - Ashwattham T20 World Cup

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 2, 2024, 2:00 PM IST

Updated : May 2, 2024, 2:40 PM IST

Amitabh Bachchan announces T20 World Cup 2024: अमिताभ बच्चन ने 'कल्कि 2898 एडी' के 'अश्वत्थामा' लुक में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का एलान किया है. उन्होंने अपनी शानदार कविता से विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत अन्य भारतीय खिलाड़ियों का हौसला भी बढ़ाया है. देखें वीडियो...

Amitabh Bachchan T20 World Cup 2024
फोटो- @kalki2898ad इंस्टाग्राम)

मुंबई: अमिताभ बच्चन ने अपनी आगामी फिल्म 'कल्कि 2898 ' के 'अश्वत्थामा' की भूमिका में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का शंखनाद किया है. साथ ही उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली और भारतीय टी20 विश्व कप 2024 टीम के अन्य खिलाड़ियों को एक स्पेशल मैसेज भी दिया है. इस मैसेज के जरिए उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया है. इस अनाउंसमेंट के बाद बीते बुधवार को आईपीएल 2024 मैच के दौरान एक नया प्रोमो का प्रीमियर किया गया, जिसमें अमिताभ 'अश्वत्थामा' की भूमिका में खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते दिख रहे हैं.

1 मई को 'कल्कि 2898 ' के मेकर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का प्रोमो शेयर किया है. इस वीडियो को शानदार कैप्शन के साथ जोड़ा गया है. कैप्शन में लिखा है, 'टी20 वर्ल्ड कप 2024 का शंखनाद हो चुका है. टीम इंडिया के सबसे बड़े चीयरलीडर अमिताभ बच्चन का एक स्पेशल मैसेज है. स्टार स्पोर्ट्स लेकर आए हैं ये टी20 वर्ल्ड कप का महायुद्ध. क्या आप तैयार हैं?'

वीडियो में 'कल्कि 2898 एडी' का बैकग्राउंड दिखाया गया. अमिताभ बच्चन ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देने के लिए एक कविता सुनाई है. कविता है-

ये महद्वन्द है-महायुद्ध, तू सुन उसकी ललकार, पहन कवच, कर सीना जोर, अब हो जा तू तैयार, उठा शमशीर, अब बन जा वीर, बुलंद कर ले अपनी तकदीर, दिखा दम, लगा दम, मान मत, तू जीत से कम, तो ये है उस शूर वीर की गाथा, जिसे सुन गर्व से उठे हर माथा, तो ये है उस शूर-वीर की गाथा, जिसे सुन गर्व से उठे हर माथा, ये महा-द्वंद है-महायुद्ध, तुझे देख रहा संसार,विरोधी से तू नजरें मिला, अब हो जा तू तैयार, ये महा-द्वंद है-महायुद्ध, अब हो जा तू तैयार.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 टूर्नामेंट में भारत की कमान रोहित शर्मा को दी गई है. टीम में विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह शामिल हैं. रिंकू सिंह, शुबमन गिल, खलील अहमद और अवेश खान रिजर्व में हैं.

'कल्कि 2898 एडी' इस जून में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा प्रभास, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और दिशा पटानी हैं. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म से अमिताभ बच्चन के किरदार का खुलासा किया था.

यह भी पढ़ें:

Last Updated :May 2, 2024, 2:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details