दिल्ली

delhi

पिता की डेथ एनिवर्सरी पर ऐश्वर्या राय को आई 'डार्लिंग डैडी' की याद, मां-बेटी संग किया इमोशनल पोस्ट

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 19, 2024, 11:13 AM IST

Aishwarya Rai Bachchan : खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने पिता की डेथ एनिवर्सरी पर उन्हें याद कर एक इमोशनल पोस्ट किया है.

Aishwarya Rai Bachchan
Aishwarya Rai Bachchan

मुंबई : बच्चन खानदान की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन आज अपने पिता कृष्णराज राय की 7वीं डेथ एनिवर्सरी पर उन्हें याद कर रही हैं. एक्ट्रेस के पिता की डेथ बीती 19 मार्च को हुई थी. इस मौके पर ऐश ने अपने पिता की याद में एक इमोशनल नोट सोशल मीडिया पर छोड़ा है. साथ ही अपनी मां ब्रिंदिया राय और बेटी आराध्या बच्चन की तस्वीरें भी शेयर की हैं. इन तस्वीरों ऐश का अपनी फैमिली के प्रति प्यार साफ झलक रहा है.

ऐश का पिता की याद में इमोशनल पोस्ट

ऐश्वर्या राय अकसर अपने पिता की याद में सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. ऐश ने पिता की डेथ एनिवर्सरी पर जो पोस्ट किया है, उसमें पहली फोटो ऐश्वर्या के पिता की है और फिर दूसरी तस्वीर में एक्ट्रेस के पिता अपनी नातिन आराध्या को गोद में लिए दिख रहे हैं.

वहीं, तीसरी और आखिरी तस्वीर में वह अपने मां और बेटी संग एक सेल्फी में दिख रही हैं. वहीं, इस सेल्फी के बैकग्राउंड में उनके पिता की तस्वीर है. पिता की डेथ एनिवर्सरी पर किए गए इस इमोशनल पोस्ट में ऐश ने लिखा है, प्रिय डैडी और अज्जा, आपको ढेर सारा प्यार, आपके आशीर्वाद और दुआओं के लिए धन्यवाद'.

बच्चन फैमिली में खुश नहीं है ऐश?

बता दें, ऐश और अभिषेक की तलाक की खबरें उस वक्त जोरों से फैली थी, जब बिग बी ने अपना एक बंगला अपनी बेटी श्वेता के नाम कर दिया था. गौरतलब है कि ऐश की अपनी ननद श्वेता से नहीं बनती है और हाल ही में श्वेता के बर्थडे पर भी वह नहीं दिखी थीं. वहीं, ऐश की बेटी और स्टार पति अभिषेक भी इस पार्टी में कहीं नहीं दिखे थे.

ये भी पढ़ें : बिग बी की बेटी का बर्थडे, नव्या ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड को बुलाया, सुहाना-करण समेत दिखे ये सेलेब्स, ऐश-अभिषेक नदारद


ABOUT THE AUTHOR

...view details