दिल्ली

delhi

25 साल बाद नए मिशन के साथ एसीपी अजय सिंह राठौड़ होगी वापसी!, आमिर खान ने 'सरफरोश 2' पर दिया बड़ा अपडेट - Sarfarosh 2

By ANI

Published : May 10, 2024, 10:51 PM IST

Sarfarosh 2: आमिर खान और 'सरफरोश' टीम ने फिल्म की 25वीं सालगिरह पर एक ग्रैंड सेलिब्रेशन का आयोजन किया. इस बीच आमिर खान ने 'सरफरोश 2' की योजना का भी खुलासा किया.

Sarfarosh 2-Aamir Khan
'सरफरोश 2'-आमिर खान (imdb-IANS)

मुंबई: 'सरफरोश' की 25वीं सालगिरह के स्पेशल प्रीमियर के अवसर पर बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने फैंस को फिल्म के सीक्वल पर एक बड़ा अपडेट दिया. फिल्म की उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए आमिर खान, सोनाली बेंद्रे, नसीरुद्दीन शाह, मुकेश ऋषि और अन्य लोग सितारों से भरी स्क्रीनिंग के लिए एकत्र हुए.

सरफरोश की स्पेशल स्क्रीनिंग मुंबई के पीवीआर जुहू में रखी गई. मीडिया से बातचीत के दौरान आमिर ने बताया कि कैसे वह सरफरोश का सीक्वल भी बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'सरफरोश 2 बननी चाहिए, ऐसा मुझे भी लगता है. जैसे ही हमने फिल्म खत्म हुई, हमारे मन में एक विचार आया कि हम पार्ट 2 बना सकते हैं. अब भी मैं जॉन (निर्देशक जॉन मैथ्यू मैथन) से कहता रहता हूं कि एक अच्छी कहानी लिखें, जिस पर हम सरफरोश 2 बना सकें. इस बार उन्होंने कहा कि वह इसे एक मौका देंगे.'

जॉन मैथ्यू माथन की निर्देशित यह फिल्म आमिर के पुलिस वाले किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने पिता के लकवाग्रस्त होने और अपने बड़े भाई की आतंकवादियों द्वारा हत्या किए जाने के बाद अपराध को खत्म करने की कसम खाता है. 1999 में, 'सरफरोश' में एसीपी अजय सिंह राठौड़ के रूप में आमिर खान ने सभी को हैरान कर दिया था.

फिल्म में सोनाली बेंद्रे ने आमिर की लेडी लव की भूमिका निभाई थी. इसके अलावा 'सरफरोश' का दूसरा सबसे खास पहलू इसका संगीत था. जतिन-ललित द्वारा रचित इस फिल्म में जगजीत सिंह के 'होश वालों को खबर क्या,' 'जिंदगी मौत ना बन जाए,' 'इस दीवाने लड़के को,' 'जो हाल दिल का' आदि जैसे सदाबहार गाने हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details