दिल्ली

delhi

UPSC में जाम‍िया के 31 स्टूडेंट्स सेलेक्ट, नौशीन ने हासिल की 9वीं रैंक - UPSC RESULT

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 16, 2024, 7:00 PM IST

Updated : Apr 16, 2024, 7:14 PM IST

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा 2023 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. इस नतीजे में जाम‍िया की नौशीन ने 9वीं रैंक हासिल की है. जबकि जाम‍िया से कुल 31 छात्र चयनित हुए हैं.

UPSC में जाम‍िया का जलवा
UPSC में जाम‍िया का जलवा

UPSC में जाम‍िया का जलवा

नई दिल्ली:दिल्ली के जामिया की आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) की नौशीन ने यूपीएससी सिविल सेवा में 9वीं रैंक हासिल की हैं. साथ ही यहां पढ़ने वाले कुल 31 छात्र यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में चयनित हुए हैं.

जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) की आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) में कोचिंग और प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों का चयन पिछले वर्ष की तुलना में 8 की बढ़ोतरी हुआ है. आरसीए के कुल 71 छात्र यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 के साक्षात्कार में शामिल हुए, जिनमें से 31 उम्मीदवारों का अंतिम रूप से चयन किया गया है.

जानकारी के अनुसार, इन चयनित 31 उम्मीदवारों में से कुछ को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) मिलने की उम्मीद है. बाकी उम्मीदवारों को उनकी रैंकिंग और पसंद के अनुसार आईआरएस, ऑडिट एवं अकाउंट सर्विस, आईआरटीएस तथा ग्रुप-ए की अन्य संबद्ध सेवाएं मिलने की संभावना है.

अखिल भारतीय स्तर पर 9वीं रैंक हासिल करने वाली नौशीन आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) की इस साल की सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्रा हैं. चयनित 31 उम्मीदवारों में से 11 लड़कियां हैं. जामिया के कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर इकबाल हुसैन ने सफल उम्मीदवारों और अन्य छात्रों से बातचीत की और उन्हें उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी.

इस अवसर पर प्रो. हुसैन ने कहा कि सिविल सेवा परीक्षाओं के लिए छात्रों को विश्वविद्यालय प्रशासन आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) सभी प्रकार की सहायता प्रदान कर रहा है. इस प्रकार के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए प्रशासन द्वारा आगे भी सहायता प्रदान की जाएगी. प्रो. हुसैन ने यह उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में नतीजे और बेहतर होंगे. गत वर्ष यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में टॉप करने वाली श्रुति शर्मा आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए), जामिया मिल्लिया इस्लामिया की स्टार परफॉर्मर थीं.

बता दें, 2010-11 से 2024 तक आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) ने लगभग 300 से अधिक सिविल सेवकों को तैयार किया है, जिनमें कई आईएएस, आईएफएस और आईपीएस शामिल हैं. इसके अतिरिक्त आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) के 300 से अधिक छात्र विभिन्न अन्य केंद्रीय और राज्य सेवाओं अर्थात सीएपीएफ, आईबी, आरबीआई (ग्रेडबी), एपीएफ, बैंक पीओ और पीसीएस आदि में चयनित हुए हैं.

Last Updated : Apr 16, 2024, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details