बिहार

bihar

बिहार कृषि विभाग में ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, BPSC ने सैकड़ों पदों पर निकाली बहाली, 81 हजार तक मिलेगी सैलरी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 6, 2024, 6:25 AM IST

Updated : Mar 6, 2024, 6:45 AM IST

Bihar Government Job: बिहार में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं को कृषि विभाग में अधिकारी बनने का सुनहरा मौका है. BPSC 318 पदों पर बहाली करने जा रही है. इसके लिए 21 मार्च तक फार्म भरा जाएगा. पढ़ें पूरी खबर.

BPSC BHO Recruitment
BPSC BHO Recruitment

पटनाः बिहार कृषि विभाग में नौकरी के लिए युवाओं को सुनहरा मौका है. बीपीएससी के तहत 318 पदों पर बहाली की जाएगी. बिहार सरकार ने बागवानी निदेशालय के तहत प्रखंड बागवानी अधिकारी (BHO) के लिए आवेदन मांगा है. इच्छुक उम्मीदवार समय से पहले आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 मार्च है.

21 मार्च अंतिम तिथिः बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बिहार में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. 1 मार्च से इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है. 21 मार्च तक आवेदन करने की अंतिम तिथि है.

स्नातक पास होना जरूरीः योग्यता की बात करें तो उम्मीवार को स्नातक पास होना जरूरी है. किसी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय या संस्थान से Bsc Hotriculture या Bsc Agriculture की डिग्री होनी चाहिए. अगर युवाओं को संबंधित विषय से स्नातक की डिग्री है तो वो इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमाः बीपीएससी तहत प्रखंड बागवानी अधिकारी की परीक्षा में 37 साल तक के अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा. सामान्य वर्ग में 1 अगस्त 2023 से अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम 37 साल होनी चाहिए. OBC को तीन, SC-ST को 5 साल और PWD को 10 साल तक छूट दी जाएगी.

इतना देना होगा आवेदन शुल्कः BPSC BHO के लिए आवेदन शुल्क की बात करें तो इसके लिए सामान्य वर्ग को 750 रुपए देने होंगे. SC, ST महिला और PWD कैटेगरी के उम्मीदवार को 200 रुपए शुल्क लगेगा. भुगतान की प्रक्रिया ऑनलाइन Debit Card, Credit Card या Net Banking के जरिए कर सकते हैं.

इतना मिलेगा वेतनः लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाएगा. लिखित परीक्षा में तीन पेपर होंगे. पेपर एक 100 अंकों का हिन्दी, पेपर-2 में 100 अंकों का सामान्य ज्ञान और पेपर तीन में 200 अंकों का उद्यान और कृषि विज्ञान से संबंधी प्रश्न पूछे जाएंगे. 50 अंकों का साक्षात्कर होगा. कुल कुल 450 अंकों की परीक्षा होगी. चयनित अधिकारी को 25500 से 81100/पे मैट्रिक्स वेतन स्तर 4 दिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंःBPSC ने प्रधान शिक्षक के 40247 और प्रधानाध्यापक के 6061 पदों पर निकाली वैकेंसी

Last Updated : Mar 6, 2024, 6:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details