दिल्ली

delhi

म्यूचुअल फंड SIP ने बनाया रिकॉर्ड, फरवरी में पहली बार आंकड़ा ₹19,000 करोड़ के पार

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 8, 2024, 3:19 PM IST

Updated : Mar 8, 2024, 3:42 PM IST

Mutual fund SIP- फरवरी में म्यूचुअल फंड एसआईपी में जोरदार निवेश देखा गया है. फरवरी में मासिक निवेश 19,186.58 करोड़ रुपये रहा, जबकि जनवरी में यह 18,838.33 करोड़ रुपये था. पढ़ें पूरी खबर...

Mutual fund SIP
म्यूचुअल फंड एसआईपी

नई दिल्ली:फरवरी में एसआईपी योगदान एक नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है. फरवरी महीने में मंथली निवेश 19,186.58 करोड़ रुपये रहा, जबकि जनवरी में निवेश 18,838.33 करोड़ रुपये था. एसआईपी एयूएम में फरवरी में 2.49 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह दिसंबर के 10.26 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले 10.52 लाख करोड़ रुपये हो गया.

फरवरी में एसआईपी खातों की संख्या अब तक की सबसे अधिक 820.17 लाख रही, जबकि जनवरी में यह 791.71 लाख थी. जनवरी में रजिस्ट्रड नए एसआईपी की संख्या ने एक नया रिकॉर्ड हासिल किया है. फरवरी में नए एसआईपी की संख्या में गिरावट आई. जनवरी में 51.84 लाख के मुकाबले फरवरी में लगभग 49.79 लाख नए एसआईपी रजिस्ट्रड किए गए.

फरवरी में एवरेज वेल्थ
फरवरी में म्यूचुअल फंड के लिए मैनेजमेंट के तहत एवरेज वेल्थ (एएयूएम) 54.52 लाख करोड़ रुपये रही, जबकि जनवरी में यह 52.89 लाख करोड़ रुपये थी. जनवरी में 16,95,59,182 की तुलना में फरवरी में म्यूचुअल फंड फोलियो 17,41,95,535 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं. खुदरा एमएफ फोलियो जिसमें इक्विटी, हाइब्रिड, समाधान उन्मुख योजनाएं शामिल हैं, फरवरी में 13,94,91,744 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं. खुदरा एयूएम जिसमें इक्विटी, हाइब्रिड, समाधान उन्मुख योजनाएं शामिल हैं, फरवरी में 30.70 लाख करोड़ रुपये थी, जिसका औसत एयूएम 30.72 लाख करोड़ था.

एसआईपी खातों में कुल 8.20 करोड़ की बढ़ोतरी
मासिक डेटा पर बोलते हुए, एएमएफआई के चीफ एक्यूटिव वेंकट चालसानी ने कहा कि 49.79 लाख नए एसआईपी रजिस्ट्रेशन के साथ एसआईपी खातों में कुल 8.20 करोड़ की वृद्धि हुई है. फरवरी में इंडस्ट्री का नेट एयूएम भी 54,54,214.13 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. सेबी द्वारा चिंता जताए जाने के बाद फरवरी में स्मॉलकैप और मिडकैप फंडों में जोरदार निवेश देखा गया.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Mar 8, 2024, 3:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details