दिल्ली

delhi

एंटरो हेल्थकेयर IPO की कमजोर लिस्टिंग से निवेशकों को हुआ घाटा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 16, 2024, 11:03 AM IST

Entero Healthcare IPO- एंटरो हेल्थकेयर के शेयर आईपीओ आज लिस्ट हुआ है. कंपनी का आईपीओ एनएसई पर 3 फीसदी की छूट के साथ 1,228.70 रुपये पर लिस्ट हुआ. पढ़ें पूरी खबर...

IPO (File Photo)
आईपीओ (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:हरियाणा स्थित हेल्थकेयर उत्पाद वितरक एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस लिमिटेड का आईपीओ आज लिस्ट हुआ है. एनएसई पर कंपनी का आईपीओ 3 फीसदी छूट के साथ 1,228.70 रुपये पर लिस्ट हुआ. वहीं, बीएसई पर 1,258 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 1 फीसदी कम पर सूचीबद्ध हुए.

आईपीओ के बारे में
बता दें कि कंपनी का 1,600 करोड़ रुपये का आईपीओ 9 से 13 फरवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज आईपीओ के बाद से सबसे कम सदस्यता संख्या दर्ज की गई, जिसे पिछले साल जून में 1.62 बार खरीदा गया था. कंपनी के आईपीओ को योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए आरक्षित कोटा 2.28 गुना बुक किया गया था, खुदरा निवेशकों का हिस्सा 1.33 गुना सब्सक्राइब किया गया था, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों ने उनके लिए आरक्षित हिस्सा 22 फीसदी बुक किया था.

एंटरो हेल्थकेयर ने फ्रेश इश्यू कंपोनेंट के जरिए 1,000 करोड़ रुपये और ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) रूट के जरिए 600 करोड़ रुपये जुटाए. ओएफएस के तहत प्रभात अग्रवाल, प्रेम सेठी, ऑर्बिमेड एशिया III मॉरीशस, चेतन एमपी, दीपेश टी गाला समेत अन्य ने शेयर बेचे.

इन पैसों का यूज कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा
एंटरो हेल्थकेयर ताजा इश्यू से जुटाई गई पूंजी का उपयोग लोन के पेमेंट, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के वित्तपोषण, अधिग्रहण के माध्यम से अकार्बनिक विकास पहलों को आगे बढ़ाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details