दिल्ली

delhi

बजट भाषण में इस बार नहीं सुनाई गई शायरी, वित्त मंत्री ने बदली जीडीपी की परिभाषा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 1, 2024, 11:39 AM IST

Updated : Feb 1, 2024, 12:30 PM IST

Budget 2024 Updates- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अंतरिम बजट 2024 पेश किया. इस दौरान निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारा जीडीपी मंत्र शासन, विकास और प्रदर्शन है. पढ़ें पूरी खबर...

Budget 2024
बजट 2024

नई दिल्ली:केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अंतरिम बजट 2024 पेश करने के दौरान कोई शायरी नहीं कही. सीधे बजट भाषण शुरू कर दिया. बता दें, वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए व्यापक बजट आम चुनाव के बाद नई सरकार के गठन के बाद ही पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री ने भाषण शुरू करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने अमृत काल की ठोस नींव रखी. भाषण के दौरान सीतारमण ने कहा कि हमारा जीडीपी मंत्र शासन, विकास और प्रदर्शन है.

आगे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पिछले 10 साल में भारतीय अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव आया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने बड़ी चुनौतियों पर काबू पाया. स्किल इंडिया मिशन ने 1 करोड़ से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें नौकरी के लिए तैयार किया है.

वित्त मंत्री ने मौजूदा सरकार के नीतियों को गिनाया
बजट भाषण के दौरान निर्मला सीतारमण ने केंद्र की सरकार के नीतियों को गिनाया, जिसमें बताया कि जनता ने सरकार को दूसरे कार्यकाल में मजबूत जनादेश का आशीर्वाद दिया है. इसके साथ ही कहा कि मुफ्त राशन से भोजन की चिंता दूर हो गई है. वित्त मंत्री ने कहा कि अन्नदाता के लिए एमएसपी में समय-समय पर बढ़ोतरी हुई है. गरीब, युवा, महिला और अन्नदाता हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता हैं. जनधन खातों से सरकार को 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक बचाने में मदद मिली है. तीन तलाक को अवैध बनाकर संसद में एक तिहाई सीटें आरक्षित करने से भारत में महिलाओं का सम्मान बढ़ा है.

ये भी पढ़ें-चुनावी साल का बजट जल्द, निगाहें बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा, आयकर से जुड़ी घोषणाओं पर
Last Updated : Feb 1, 2024, 12:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details