national

10 मई को रोहिणी नक्षत्र पर खुलेंगे यमुनोत्री धाम के कपाट, शनिदेव करेंगे बहन को विदा - Chardham Yatra 2024

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 14, 2024, 12:26 PM IST

Yamunotri Dham Doors Open यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित हो गई है. वहीं मां यमुना के मंदिर के कपाट के कपाट 10 मई को 10.29 बजे रोहिणी नक्षत्र में खोले जाएंगे. वहीं गंगोत्री धाम के कपाट 10 मई को 12:25 बजे खोले जाएंगे. जबकि बाबा केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा पहले ही हो चुकी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

उत्तरकाशी (उत्तराखंड): मां यमुना के अवतरित दिवस पर चारधाम के पहले प्रमुख तीर्थ यमुनोत्री धाम के कपाट खोलने की तिथि, समय पुरोहित समाज ने घोषित कर दी है. इस बार यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर 10 मई को 10.29 बजे रोहिणी नक्षत्र पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे.

यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के तिथि घोषित:मां यमुना के पुजारी मनमोहन उनियाल, पुरोहित महासभा अध्यक्ष पुरुषोत्तम उनियाल ने बताया कि इससे पहले मां यमुना की डोली खरसाली गांव में सुबह 6.15 बजे यमुनोत्री धाम के लिए रवाना होगी. यमुना के भाई शनिदेव महाराज भी अपनी बहन को विदा करने के यमुनोत्री धाम साथ में जाएंगे. इस मौके पर मंदिर के सुरेश उनियाल, सचिदानंद उनियाल विपिन, भागेश्वर उनियाल शीतकालीन पुजारी अरुण उनियाल नरेश उनियाल आदि मौजूद थे.

अभिजीत मुहूर्त में खुलेंगे गंगोत्री धाम के कपाट:वहीं गंगोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर 10 मई को 12:25 बजे अभिजीत मुहूर्त और अमृत बेला पर खोले जाएंगे. 9 मई को मां गंगा भाग मूर्ति को शीतकालीन स्थल मुखबा गांव से दोपहर 1 बजे उत्सव डोली में बैंड बाजों की धुन पर गंगोत्री के लिए रवाना की जाएगी. रात को भैरों घाटी स्थित भैरव मंदिर में मां गंगा की डोली विश्राम करेगी. अगले दिन डोली सुबह यहां से गंगोत्री धाम पहुंचेगी. इसके साथ ही विधि-विधान के साथ गंगोत्री धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे.

बता दें कि इस बार बाबा केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को सुबह 7 बजे खुलने की घोषणा हो गई है. वहीं भगवान बदरी विशाल के कपाट इस बार 12 मई को खुल रहे हैं. जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.

पढ़ें-

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित, 10 मई से होंगे बाबा के दर्शन, महाशिवरात्रि पर हुई घोषणा

12 मई को खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट, बसंत पंचमी पर टिहरी राजदरबार में हुई घोषणा

ABOUT THE AUTHOR

...view details