दिल्ली

delhi

WATCH : अंधेरे और लंबी 165 साल पुरानी सुरंग में उतरा शख्स, VIDEO देख बोल पड़ेंगे - इतनी हिम्मत... - 165 year old narrow tunnel

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 13, 2024, 1:23 PM IST

Updated : May 13, 2024, 1:51 PM IST

Man Entered 165 Year Old Narrow Tunnel : सोशल मीडिया पर एडवेंचरर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक एडवेंचरर ने 165 साल पुरानी कोयला की खदान में एंट्री करता नजर आ रहा है. अंधेरे और लंबे टनल से वायरल हो रहे वीडियो को देखकर आपके पसीने छूट जाएंगे.

Man Entered 165 Year Old Narrow Tunnel
165 Year Old Narrow Tunnel (Instagram Viral Video)

हैदराबाद: एडवेंचर का हिम्मत से गहरा रिश्ता है. जी हां! सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अंधेरे और लंबे 165 साल पुरानी सुरंग की खोज के दौरान शख्स फंसा नजर आ रहा है. वीडियो में एडवेंचरर एक हेडलैम्प के साथ खदान के अंदरूनी हिस्से को दिखाता नजर आ रहा है, जिसमें पक्की कंक्रीट और एक ईंट की दीवार दिख रही है.

बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक ए़डवेंचरर लगभग 165 लंबे समय से खाली पड़ी नैरो कोयला खदान में जाता नजर आ रहा है. एडवेंचरर ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो को अपलोड किया है, जो कि देखते ही देखते तेजी से वायरल हो गया. सुरंग चट्टानों और रेत से भरा नजर आ रहा है, जिसे लेटे हुए सुरंग में जाते नजर आ रहा है. एडवेंचरर टनल में मुश्किल से एंट्री कर पाता है. हालांकि, तमाम मुश्किलों को सहने के बाद भी वह अंदर पहुंच ही जाता है.

एडवेंचरर के वीडियो पर लाइक्स के साथ ही यूजर्स जमकर कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा 'मुझे नहीं पता कि तुम लोग ऐसा कैसे कर लेते हो. एक अन्य ने लिखा मैं यह देखकर चिंतित हो जाता हूं. दूसरे ने लिखा यदि आप फंस जाते हैं तो क्या करेंगे?. एक यूजर ने लिखा क्या बात है, बेहद रोमांचक है. एक अन्य ने लिखा इसे देखते ही मेरी सांस फूल रही है.

यह भी पढ़ें:शुक्र ग्रह पर पृथ्वी की तरह क्यों नहीं है पानी? सामने आई ये कमाल की वजह
Last Updated : May 13, 2024, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details