उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सराहनीय पहल; शादी के कार्ड पर छपवाया 'छोड़ दो अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान' - lok sabha election

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 12, 2024, 8:32 PM IST

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक व्यक्ति ने शादी के कार्ड पर मतदान के महत्व और प्रेरित करने के लिए स्लोगन लिखवाए हैं. जिसकी लोग प्रशंसा कर रहे हैं. आप भी देखें यह अनोखा कार्ड..

Etv Bharat
Etv Bharat

शादी के कार्ड पर मतदान के स्लोगन.

अलीगढ़:देश में लोकतंत्र का सबसे बड़े पर्व की शुरुआत हो चुकी है. लोकसभा चुनाव में जहां उम्मीदवार मतदाताओं को लुभाने के लिए दिन-रात प्रचार प्रसार कर रहे हैं. वहीं, निर्वाचन आयोग और स्थानीय प्रशासन मतदान के लिए लोगों को लगातार अभियान चलाकर जागरू कर रहा है. इस मुहिम को अनोखे ढंग से बढ़ाने के लिए अलीगढ़ के एक व्यक्ति ने शादी के कार्ड का सहारा लिया है. समाजसेवी कालीचरण वार्ष्णेय ने ने अपने भतीजे की शादी के कार्ड पर मतदान जागरूकता के अलग-अलग तरह के स्लोगन छपवा दिए हैं. ताकि रिश्तेदार मतदान के प्रति जागरूक होकर राष्ट्र हित में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें.

चुनाव का पर्व, देश का गर्वःबता दें कि संतनगर निवासी कालीचरण वार्ष्णेय के भाई की मृत्यु हो चुकी है. इसलिए भाई के परिवार की जिम्मेदारी वह खुद निभा रहे हैं. कालीचरण अपने भतीजे अंकुश वार्ष्णेय की शादी 21 अप्रैल को करने जा रहे हैं. जिसके शादी के कार्ड पर भारत माता की फोटो के साथ मतदान से जुड़े स्लोगन छपवाए हैं. जैसे 'पहले करें मतदान, फिर खानपान...छोड़ दो अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान'. इसके साथ ही कार्ड पर बड़े अक्षरों में 'चुनाव का पर्व, देश का गर्व' भी छपवाया है.

देश और हिंदुत्व के लिए आठवां वचन लेंगेःकार्ड के दूसरे पेज पर लिखवाया है ' भारत राष्ट्र आज विषम परिस्थितियों में गुजर रहा है. बाहरी और भीतरी शक्तियां देश को तोड़ने में जुटी हैं. ऐसे में हमने समाज में देश प्रेम की भावन जागृत करने के लिए अपने पुत्र अंकुर वार्ष्णेय व सुगंधी वार्ष्णेय के शादी के अवसर पर भारत माता की प्रतिमा के समक्ष सात फेरे तथा देश एवं हिंदुत्व की रक्षा के लिए आठवां वचन लेने का निश्चय किया है. कृपया पधार कर नव युगल को अपने स्नेहिल आशीर्वाद से अभिसिंचित करें.

21 अप्रैल को है शादीः कालीचरण ने बताया कि उनके भतीजे की 21 अप्रैल को शादी है. उनके भाई की मृत्यु हो चुकी है, इसलिए सारी जिम्मेदारियां उनके ऊपर है. इस समय चुनाव का पर्व चल रहा है. इस पर्व पर देश, लोकतंत्र और प्रधानमंत्री के हाथ मजबूत करने के लिए अभियान छेड़ा है. इसीलिए शादी के कार्ड पर मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए स्लोगन छपवाए हैं. जब यह कार्ड लोगों के पास जाएगा मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे.

शादी के 1 हजार कार्ड छपवायाः कालीचरण ने बताया कि शासन-प्रशासन के अलावा कुछ जिम्मेदारी जनता की भी होती है. इसलिए इस जिम्मेदारी को निभाते हुए यह सोचा कि चुनाव के पर्व पर बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जाए और जनता को बताया जाए कि सरकार बनेगी तो हमारा देश मजबूत होगा. उन्होंने बताया कि करीब 1000 कार्ड छपवाए गए हैं, जो प्रशासनिक अधिकारियों, रिश्तेदारों के साथ संघ में दिए गए हैं.

स्लोगन पढ़कर दिल गदगद हुआः वहीं, निमंत्रण कार्ड पाने वाले प्रशांत हितैषी का कहना है कि इस तरह के निमंत्रण बताते हैं कि आज के समय भी में भी लोगों में देशभक्त की भावना बढ़ रही है. बुजुर्गों का कहना था कि अपने देश के बारे में सोचेंगे तो हमारा भी भला होगा. सीधे-सीधे देश का भला तो हमारा भी भला. शादी के कार्ड पर स्लोगन पढ़ने के बाद दिल से प्रशंसा कर रहा हूं. इस कार्ड में स्लोगन लिखे हुए हैं कि "छोड़ दो अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान, करे जो राष्ट्र का उद्धार, हम करें उसी को मतदान".

इसे भी पढ़ें-सैंड आर्टिस्ट ने गंगा किनारे रेत पर बनायी स्पेशल कलाकृति, शत-प्रतिशत मतदान के लिए किया मोटिवेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details