हैदराबाद: 'माफिया' शब्द का नाम सुनते ही जेहन में देश के सबसे बढ़े राज्य उत्तर प्रदेश का जिक्र आ जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि, सबसे ज्यादा माफिया यहीं से उभरे. मुंबई में भी इनका ही सिक्का चलता रहा. लेकिन, यूपी में 7 ऐसे माफिया डॉन रहे, जिनके परिवार या खानदान का अपराध की दुनिया से कोई वास्ता नहीं था. फिर भी ये अपराध की दुनिया में कूदे और बदनामी में अपना नाम कमाया. साथ ही अच्छे परिवार की बिगड़ी औलाद होने का ठप्पा लगवाया. आईए जानते हैं इन अच्छे घर की बिगड़ी औलदों का अपराध की दुनिया में प्रवेश क्यों और कैसे हुआ. क्या रही इसके पीछे की Inside Story.
स्वतंत्रता सेनानी का पोता मुख्तार अंसारी कैसे बना डॉन: मुख्तार अंसारी का जन्म 30 जून 1963 को स्वतंत्रता सेनानी के परिवार में हुआ था. मुख्तार के दादा डॉ. मुख्तार अहमद अंसारी स्वतंत्रता सेनानी रहने के साथ कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे.
अहमद अंसारी दिल्ली की जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर भी रहे. इसके अलावा मुख्तार के नाना उस्मान अंसारी सेना में ब्रिगेडियर रहे. देश के उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी भी मुख्तार के खानदान से ही आते हैं. इतने प्रभावशाली परिवार में जन्म लेने के बाद भी मुख्तार जो बचपन में अच्छा शूटर था, उसने अपराध की दुनिया में कदम रख लिया.
दरअसल, अपनी जवानी में उसने ठेकेदारी को करियर बनाया और रेलवे समेत अन्य सरकारी ठेकों पर कब्जा जमाने के लिए उसने गलत रास्ता अपना लिया. मुख्तार की पुलिस डायरी 1988 में तब खुली जब वह 25 साल का था. उस पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था.
उसके बाद उस पर मऊ, गाजीपुर, वाराणसी और जौनपुर में हत्या, अपहरण, जबरन वसूली के 63 से अधिक मुकदमे दर्ज हुए. भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या में उसे उम्र कैद की सजा हुई थी. अपने अंतिम समय में मुख्तार बांदा जेल में बंद था. वहीं पर 28 मार्च को उसको हार्ट अटैक आया और मौत हो गई.
वकील का बेटा अबु सलेम, कैसे टैक्सी ड्राइवर से बना दाऊद का दाहिना हाथ:अबु सलेम का जन्म यूपी के आजमगढ़ जिले के छोटे से गांव सराय मीर में हुआ था. उसके पिता एक वकील थे. हालांकि उनकी मौत एक सड़क हादसे में तब हुई थी जब अबु सलेम काफी छोटा था.
इसके बाद परिवार चलाने के लिए अबु सलेम ने स्कूटर-बाइक मैकेनिक का काम शुरू किया. स्कूटर-बाइक ठीक करते-करते उसने इंटरमीडिएट किया और फिर दिल्ली चला गया. वहां वह टैक्सी चलाने लगा. 1985 ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में वह दिल्ली से मुंबई चला गया.
वहां पर रियर एस्टेट का कारोबार करने लगा. यहीं से उसकी अपराध जगत में एंट्री हुई. पहले वह छोटी-मोटी मारपीट करता रहा. लेकिन, फिर वह अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई अनीस के संपर्क में आ गया. उसने डी-कंपनी बनाकर दाऊद के हथियार सप्लाई के काम को शिखर तक पहुंचाया. आजकल उसका ठिकाना मुंबई की आर्थर जेल है. जहां वह 2005 से बंद है.
पिता की हत्या का बदला लेने को ब्रजेश सिंह ने अपराध से हाथ मिलाया: अरुण सिंह उर्फ ब्रजेश सिंह का जन्म यूपी के बनारस के धौरहारा गांव में एक किसान परिवार में हुआ था. पिता रविंद्रनाथ सिंह किसान होने के साथ एक प्रभावशाली नेता भी थे. 27 अगस्त 1984 को रविंद्रनाथ की हत्या कर दी गई थी.
पिता की हत्या का बदला लेने के लिए ब्रजेश सिंह अपराध की दुनिया में कूदा और 27 मई 1985 को उसने अपने पिता के कातिल हरिहर सिंह की हत्या कर दी. इसके बाद अपराध की दुनिया में उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा.