उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

नेशनल हाईवे पर डंपर ने 2 बाइक में मारी टक्कर, ईद मिलने जा रहे पति-पत्नी समेत 5 लोगों की मौत - pilibhit accident

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 11, 2024, 12:00 PM IST

Updated : Apr 11, 2024, 1:53 PM IST

यूपी के पीलीभीत में गुरुवार की सुबह हादसा हो गया. डंपर की टक्कर से बाइक सवार 5 लोगों की मौत हो गई. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

ि्पे
ि्प

PILIBHIT ACCIDENT

पीलीभीत : जहानाबाद में डंपर ने पीलीभीत-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर 2 बाइकों में टक्कर मार दी. हादसे में पति-पत्नी समेत 5 लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

इलाके के एडोली गांव के निवासी उवैश और उनकी पत्नी शाकरा बाइक से ईद मिलने जा रहे थे. उनके साथ दूसरी बाइक पर परेवावैश्य गांव के रहने वाले आकिब, शाहिब और अरबाज थे. गुरुवार की सुबह दोनों बाइकों पर सवार लोग पीलीभीत-हरिद्वार नेशनल हाईवे से होकर गुजर रहे थे. इस दौरान निसरा और बारातभोज गांव के पास एक डंपर ने दोनों बाइकों में टक्कर मार दी. इससे दोनों बाइकें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. बाइकों पर सवार लोग छिटक कर दूर जा गिरे.

हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी पहुंच गई. हालांकि तब तक पति-पत्नी समेत पांचों बाइक सवारों की मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतकों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए. अस्पताल में चीख-पुकार मच गई. परिजनों ने बताया कि सड़क हादसे से उनकी ईद की खुशियां मातम में बदल गई. त्योहार पर सभी लोग काफी खुश थे, लेकिन अब दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. जहानाबाद थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार शुक्ला ने बताया कि हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें :ससुर मुलायम की सीट पर जेठानी डिंपल और देवरानी अपर्णा की भिड़ंत टली, क्या प्रियंका गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ाएगी बीजेपी

Last Updated : Apr 11, 2024, 1:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details