बिहार

bihar

UP Paper Leak के बिहार से जुड़े तार, STF ने नवगछिया जेल में तैनात सिपाही को पकड़ा, इतने में हुई थी डीलिंग

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 1, 2024, 9:46 AM IST

Updated : Mar 1, 2024, 11:42 AM IST

UP Paper Leak: यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले के तार बिहार से जुड़े हैं. एसटीएफ ने भागलपुर के नवगछिया कांस्टेबल को इस मामले में संलिप्त पाए जाने पर गिरफ्तार किया है. जानें यूपी भर्ती पेपर लीक का बिहार कनेक्शन.

यूपी पेपर लीक
यूपी पेपर लीक

भागलपुर:उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में बिहार कनेक्शन सामने आया है. एसटीएफ ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंग के आरोपी भागलपुर के नवगछिया अनुमंडलीय जेल में तैनात बिहार पुलिस के जवान को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कांस्टेबल बेतिया जिले के जगदीशपुर थाने के झखरा के रहने वाले ललन शर्मा का पुत्र नीरज शर्मा है.

यूपी पेपर लीक का बिहार से जुड़ा तार: पेपर लीक मामले में बीते रात एसटीएफ ने नवगछिया पहुंचकर छापेमारी की, लेकिन वह अपने मकान में मौजूद था, जहां से उसे गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई. इस मामले को लेकर नौगछिया पुलिस ऑन कैमरा कुछ भी कहने से बच रही है, लेकिन फोन पर एसपी पूरण झा ने बताया कि 'लगातार जांच के बाद नवगछिया कांस्टेबल के खिलाफ अहम सुराग मिले हैं, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई.'

नवगछिया कारागार

कांस्टेबल के फोन से मिले पेपर लीक के सुराग: पता चला कि आरोपी नीरज शर्मा सिद्धार्थ नगर के आरोपित से मोबाइल के व्हाट्सएप चैट के जरिए संपर्क में था. सिद्धार्थनगर के आरोपित की निशानदेही पर यूपी एसटीएफ की टीम नवगछिया पहुंची और नौगछिया पुलिस अधीक्षक से संपर्क कर गिरफ्तारी के लिए सहयोग मांगा. जिसके बाद नीरज शर्मा के भाड़े के मकान से उसकी गिरफ्तारी हुई. नीरज शर्मा 2017 में बिहार पुलिस में चयनित हुआ था. नौगछिया से पूर्व वह बांका जिले में तैनात था.

कांस्टेबल से की जारही पूछताछ: एसटीएफ ने जवान के मोबाइल को जब्त कर लिया है, मोबाइल की जांच की जा रही है. मोबाइल से प्रश्न पत्र लीक को लेकर कई मैसेज सामने आए हैं. नीरज शर्मा के मोबाइल के व्हाट्सएप चैट एवं अन्य कॉल डिटेल्स को भी खंगाला जा रहा है. इस दौरान कई आरोपियों को प्रश्न पत्र के मैसेज भेजने की भी पुष्टि की गई है.

एसटीएफ ने भागलपुर के नवगछिया कांस्टेबल को पकड़ा

इतने में हुई थी डीलिंग : पुलिस सूत्रों की माने तो यूपी पेपर लीक भर्ती परीक्षा में कई अभ्यर्थियों से दो लाख के हिसाब से आंसर शीट देने के सबूत उसके मोबाइल से मिले है. आरोपित के पास से पुलिस अभ्यर्थी का मार्कशीट, प्रवेश पत्र, ब्लैंक चेक, मोबाइल फोन, स्टांप पेपर और अन्य सामान बरामद हुआ है. फिलहाल इस मामले संलिप्त अन्य लोगों की छानबीन की जा रही है.

यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामला: बता दें कि यूपी कांस्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा 17 और 18 फरवरी को आयोजित की गई थी. लेकिन ऑनलाइन परीक्षा से पहले ही प्रश्नपत्र लीक हो गया था. प्रश्न पत्र लीक को लेकर वहां छात्रों ने जमकर हंगामा किया. छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 24 फरवरी को परीक्षा रद्द करने का आदेश जारी किया था और जल्द जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे.

ये भी पढ़ें:BSSC Paper Leak : सेंटर पर जैमर लगे होने के बाद भी कैसे बाहर आ रहा पेपर, साहब! कुछ तो गड़बड़ है

Last Updated : Mar 1, 2024, 11:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details