बिहार

bihar

'बिहार में जंगल राज नहीं आने देगी BJP', नीतीश की NDA में वापसी पर बोले गिरिराज सिंह

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 28, 2024, 1:29 PM IST

Nitish Kumar Resigns: सीएम नीतीश एक बार फिर पलट गए. उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया है. और एनडीए समर्थित सरकार बना रहे हैं. सीएम नीतीश के NDA में वापसी पर गिरिराज सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. गिरिराज सिंह ने कहा कि बीजेपी, बिहार में लालू की ताजपोशी नहीं होने देगी. पढ़ें पूरी खबर.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

बेगूसराय:बिहार की सियासत में कल तक चल रही उठा पटक के बीच स्थिति अब पूरी तरह से सपष्ट है. नीतीश कुमार ने इस्तीफा दे कर एनडीए में अपनी वापसी कर ली है. कल तक जो नीतीश कुमार के लिए बीजेपी का दरवाजा बंद होने की बात करते थे, आज उन्होंने दरवाजा खोल कर उनका बीजेपी में स्वागत किया है. इसको लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि जनता के हित में फैसला लिया गया है. बीजेपी बिहार में जंगल राज नहीं आने देगी.

'नीतीश कुमार पर लालू का प्रेशर- गिरिराज':गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार पर लगातार लालू यादव, तेजस्वी को सत्ता सौंपने का प्रेशर बना रहे थे. जिससे उन्हें इस बात का डर लग रहा था कि लालू यादव के प्रेशर से अगर तेजस्वी की ताजपोशी हो गई तो बिहार में दोबारा जंगलराज आ जाएगा. कहा कि 'भारतीय जनता पार्टी बिहार में जंगल राज नहीं आने देगी. लालू यादव की ताजपोशी नहीं होने देगी.'

'बिहार में जंगल राज जैसी थी स्थिति': गिरिराज सिंह ने कहा कि पिछले डेढ़ सालों में बिहार की स्थिति जंगल राज टू जैसी हो गई थी. उन्होंने कहा कि अगर लालू यादव की सरकार और तेजस्वी की ताजपोशी हो जाती तो बड़ी कठिनाई होती. उन्होंने कहा कि बीजेपी 2005 तक जंगल राज के खिलाफ लड़ाई लड़ी है. बिहार से जंगल राज हटाने के लिए ही अपने दम पर नीतीश को मुख्यमंत्री बनाते आ रहे हैं.

एक बार फिर पलटे सीएम नीतीश:जेडीयू का नाता आरजेडी से टूट चुका है. नीतीश कुमार के अपने पद से इस्तीफा देने के बाद लगातार नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. बेगूसराय पहुंचे केंद्रीय मंत्री सह सांसद गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार को इस्तीफा देने के लिए धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की चाहे जो भी मजबूरी रही हो, लेकिन बिहार पेशोपेश में था.

"नीतीश कुमार इंडी गठबंधन का साथ छोड़कर एनडीए के साथ चले आए हैं. मैं बिहार के लोगों से सिर्फ इतना ही कहूंगा कि भारतीय जनता पार्टी 2005 तक जंगल राज के खिलाफ लड़ाई लड़ती रही. हम कुर्बानी देते रहे. उस समय भी हमने संगठन के बलबूते 2000 से ही नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाए रखा ताकि बिहार को जंगल राज से मुक्ति मिले."- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री सह सांसद

पढ़ें:सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा होंगे डिप्टी CM, नीतीश को BJP के समर्थन का ऐलान

नीतीश कुमार ने नई सरकार के लिए पूरा खाका किया तैयार! सीएम आवास में JDU के वरिष्ठ नेताओं के साथ मंथन

ABOUT THE AUTHOR

...view details