बिहार

bihar

'पीएम मोदी की जीत निश्चित' झंझारपुर रैली में बोले अमित शाह, कहा- क्या आप 'राहुल बाबा' के बारे में भी सोच सकते हैं?' - Amit Shah rally

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 29, 2024, 5:02 PM IST

Updated : Apr 29, 2024, 5:34 PM IST

Amit Shah Jhanjahrpur Rally : बिहार की झंझारपुर लोकसभा सीट पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एनडीए प्रत्याशी का प्रचार किया. उन्होंने तीसरी बार नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने की अपील की. नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने का मतलब ये है कि जातिवाद को खत्म कर योग्यता के आधार पर राजनीति की शुरूआत करने का है.

Etv Bharat
Etv Bharat

अमित शाह का झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में संबोधन

मधुबनी : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झंझारपुर लोकसभा सीट पर एनडीए प्रत्याशी की जीत के लिए सभा की. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला किया. अमित शाह ने राहुल गांधी और लालू यादव को घेरा. अमित शाह ने कोरोना महामारी की याद दिलाते हुए कहा कि कोरोना के वक्त जब देश कोरोना का टीका लगवा रहा था तब राहुल बाबा देश में भ्रम फैला रहे थे. जब समने टीका लगवा लिया तो रात के अंधेरे में ये भी टीका लगवाने गए.

'इंडी गठबंधन वाले पीएम की कुर्सी बांट लेंगे' : अमित शाह ने कहा किप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत लोकसभा चुनाव 2024 में पक्की है. मोदी हार जाएं ऐसा होने वाला नहीं है. लेकिन अगर ये 'घमंडिया गठबंधन', INDI गठबंधन की जीत हुई, तो PM कौन बनेगा? पीएम बनने के लिए ये सभी लड़ने लगेंगे. क्या महागठबंधन वाले लालू यादव को प्रधानमंत्री बना सकते हैं? क्या स्टालिन या ममता बनर्जी इस देश को संभाल सकते हैं, क्या आप 'राहुल बाबा' के बारे में भी सोच सकते हैं.

'इंडी गठबंधन में देश संभलने का क्षमता नहीं' : अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2024 में जीत पक्की है. लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो 'घमंडिया गठबंधन' में पीएम कौन बनेगा? क्या गठबंधन वाले लालू यादव को पीएम बनाएंगे? स्टालिन या ममता बनर्जी हों कोई भी गठबंधन का सदस्य हो देश को संभाल नहीं सकता है. क्या आप भी राहुल बाबा के बारे में ऐसा करने से भी सोच सकते हैं? अगर घमंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो ये लोग एक एक साल के लिए पीएम की कुर्सी बांट लेंगे.

"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने का मतलब है बिहार में 'जातिवाद' को खत्म करना और योग्यता के आधार पर राजनीति की शुरुआत करना. पीएम मोदी की जीत निश्चित है, ऐसा होने वाला नहीं है लेकिन अगर ये 'घमंडिया गठबंधन', INDI गठबंधन की जीत हुई, तो PM कौन बनेगा? क्या वे लालू यादव को प्रधानमंत्री बना सकते हैं, क्या स्टालिन या ममता बनर्जी इस देश को संभाल सकते हैं, क्या आप 'राहुल बाबा' के बारे में भी सोच सकते हैं?"- अमित शाह, गृह मंत्री

'तीसरा टर्म आर्थिक विकास की ओर' : अमित शाह ने कहा कि अगर पीएम मोदी तीसरी टर्म में जीते तो जातिवाद समाप्त हो जाएगा. भ्रष्टाचार का खात्मा हो जाएगा. जिन लोगों ने देश को लूटा है उससे देश के खजाने का पाई-पाई वापस ले लिया जाएगा. मोदी ने नक्सलवाद और आतंकवाद के नासूर से देश को मुक्ति दिलाने का काम किया. मोदी का अगला कार्यकाल देश को समृद्ध बनाने की ओर बढेगा.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 29, 2024, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details