हरियाणा

haryana

फर्जी वेब सीरीज की तर्ज पर घर में छाप रहा था नकली नोट, डबल MA है आरोपी

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 15, 2024, 4:33 PM IST

Fake Currency in Haryana: हरियाणा में पुलिस ने नकली नोट छापने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया एक आरोपी नकली करेंसी के मामले में पहले भी जेल जा चुक है. वो डबल एमए है और पहले भी गिरफ्तार फर्जी नोट छापने के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है.

Fake Currency in Haryana
Fake Currency in Haryana

नकली नोट छापने वाला डबल एमए आरोपी गिरफ्तार

यमुनानगर: थाना छप्पर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने नकली नोट छापने के आरोप में पकड़े गये रूबी के साथी को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों घर पर कलर प्रिंटर से नकली नोट बनाते थे और बाजार में दुकान पर उसे चलाते थे. एक आरोपी इससे पहले 7 साल की सजा भी काट चुका है. वो डबल एमए है और उसे कम्प्यूटर की अच्छी जानकारी है.

दुकानों पर चलाते थे नकली नोट- नकली करंसी के साथ पकड़े गए भंभौल निवासी रूबी से पूछताछ के बाद पुलिस ने शुक्रवार को उसके साथी भंभौली के ही रहने वाले कमल को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी कमल से गाड़ी बरामद की गई है. वो रूबी को अपनी गाड़ी में बिठाकर करंसी को दुकानों में चलाने के लिए लेकर जाता था. वहीं आरोपी रूबी से पुलिस ने प्रिंटर, लैपटाप और इंक बरामद किया है.

शराब ठेके के सेल्समैन ने पकड़ा- थाना छप्पर के कार्यवाहक थाना प्रभारी जगदीप सिंह ने बताया कि आरोपी रूबी पहले भी नकली करंसी के मामले में सात साल की सजा काट चुका है. उसका पहले बिलासपुर में कंप्यूटर सेंटर था. वो डबल एमए पास है और कंप्यूटर का एक्सपर्ट है. जिसके चलते वह नकली करंसी तैयार करता था. रूबी थाना छप्पर एरिया में आने वाले सरस्वती रोड स्थित शराब के ठेके पर 100 रुपये का नकली नोट चलाने के लिए गया था. जब सेल्समैन को नोट दिया तो उसे शक हो गया. शक होने पर उसे पकड़ लिया गया.

5 हजार के नकली नोट बरामद- पकड़ने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसे हिरासत में लिया गया. उससे बरामद नोट की जांच की गई तो वो नकली निकला. उसके पास से पांच हजार रुपये की नकली करंसी बरामद की गई है. जांच में सामने आया कि आरोपी ने ठेके के पास भी एक अन्य दुकान पर 200 रुपये का नकली नोट चलाया था. उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details