दिल्ली

delhi

अरुणाचल के इस मतदान केंद्र तक पहुंचने में छूट जाते हैं पसीने, केवल 41 मतदाता - Arunachal Pradesh polling station

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 18, 2024, 5:30 PM IST

Updated : Apr 18, 2024, 8:01 PM IST

तवांग में स्थित लुगुथांग मतदान केंद्र 13,383 फीट पर स्थित है. यहां आने-जाने के लिए सड़क सुविधा नहीं है. यहां मतदान केंद्र स्थापित करने के लिए अधिकारी और सुरक्षा बल बेहद खराब मौसम के बीच बुधवार को तवांग से लुगुथांग के लिए रवाना हुए थे. तवांग से लुगुथांग पहुंचने में दो दिन लगते हैं. अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा के पहले चरण के साथ ही विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

लुगुथांग मतदान केंद्र काफी ऊंचाई पर स्थित है (वीडियो)

तेजपुर: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के साथ-साथ 19 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होंगे. चुनाव आयोग ने इसके लिए भी पूरी तरह से तैयारी कर ली है. अरुणाचल प्रदेश में मतदान और पठासीन अधिकारियों की ईसीआई टीम भारत-चीन, भारत-तिब्बत सीमा पर स्थित एक मतदान केंद्र के लिए रवाना हुई. पश्चिमी अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में मुकतो विधानसभा क्षेत्र के रिमोट इलाके लुगुथांग (Luguthang) मतदान केंद्र 13,383 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. इस क्षेत्र में लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस इलाके में कोई कनेक्टिविटी नहीं है. यहां केवल वायरलेस कनेक्टिविटी के माध्यम से संचार स्थापित किया जाता है. यहां मतदान केंद्र स्थापित करने के लिए अधिकारी और सुरक्षा बल बेहद खराब मौसम के बीच बुधवार को तवांग से लुगुथांग के लिए रवाना हुए थे.

फोटो

लुगुथांग तक पैदल यात्रा
तवांग से लुगुथांग पहुंचने में दो दिन लगते हैं. बता दें कि लुगुथांग मतदान केंद्र काफी रिमोट इलाका है. वहां तक पहुंचने के लिए तवांग से जंग फिर खिरमु तक 12 घंटे पैदल चलना पड़ता है. यहां का मौसम कभी भी खराब हो सकता है. बताते चले कि लुगुथांग में केवल 41 मतदाता हैं. इस मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए कोई सड़क सुविधा नहीं है. इसलिए टीम वहां सफलतापूर्व मतदान कराने के लिए दो दिन पहले ही तवांग से लुगुथांग के लिए पैदल ही निकल पड़े.

फोटो

केवल 41 मतदाता
केंद्र और राज्य सरकार ने पिछले साल राज्य के कई सीमावर्ती इलाकों में मोबाइल सेवाएं प्रदान की हैं. हालांकि, यह सेवा खासतौर पर सेना के जवानों के लिए थी. वहां के रहने वाले लोगों के लिए यह व्यवस्था नहीं की गई है. अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ होगा. 19 अप्रैल को हिमालयी राज्य में कुल 8 लाख 86 हजर 848 लोग वोट डालेंगे. यहां महिला मतदाताओं की संख्या 4 लाख 1 हजार 601 है. अरुणाचल में 18 से 19 साल आयु वर्ग के 46 हजार 144 मतदाता है. वहीं 80 वर्ष आयु वर्ग के 4,257 मतदाता 19 अप्रैल को वोटिंग करेंगे. कुल 2,226 मतदान केंद्रों में से 156 महिलाओं के लिए, तीन दिव्यांगों के लिए और 49 युवाओं के लिए हैं. राज्य के लोंगडिंग जिले के पुमाओ बूथ पर मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक 1,462 है, जबकि अंजॉ जिले के हयुलियांग विधानसभा क्षेत्र के मालेगांव में केवल एक महिला मतदाता है.

फोटो

अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव
इस बार चुनाव आयोग ने 204 शहरी मतदान केंद्रों और 202 ग्रामीण मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग सुविधाएं स्थापित की हैं. 750 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग भी होगी और 342 मतदान केंद्रों पर ऑफलाइन वोटिंग की सुविधा होगी. ताली, विजयनगर, पिप्सोरांग, ताकसिंग, अनिनी, टोटिंग और अन्य दूरदराज के इलाकों में मतदान केंद्रों तक पहुंचने के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई है. बता दें कि 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण में देश के 21 राज्यों की कुल 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा की 2 और विधानसभा की 60 सीटें हैं.

ये भी पढ़ें:पश्चिम बंगाल: रामनवमी पर हिंसा के बाद मुर्शिदाबाद में केंद्रीय बल तैनात, 3 गिरफ्तार, ममता बोलीं- बीजेपी ने कराया हमला

Last Updated :Apr 18, 2024, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details