दिल्ली

delhi

डीएमके सरकार ने यूट्यूबर शंकर के खिलाफ लगाया गुंडा एक्ट - Goonda Act against YouTuber Shankar

By IANS

Published : May 12, 2024, 6:03 PM IST

Updated : May 12, 2024, 6:21 PM IST

Goonda Act against YouTuber : तमिलनाडु की डीएमके सरकार ने शंकर नाम के एक यूट्यूबर पर गुंडा एक्ट का मामला दर्ज करवाया है. शंकर ने डीएमके सरकार को कई मौकों पर एक्सपोज किया है. पढ़ें पूरी खबर.

YouTuber Shankar
यू-ट्यूबर शंकर (IANS)

चेन्नई : तमिलनाडु में ग्रेटर चेन्नई पुलिस ने यूट्यूबर 'सवक्कू' शंकर पर गुंडा एक्ट लगाया है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. फिलहाल कोयंबटूर सेंट्रल जेल में न्यायिक हिरासत बंद शंकर को ग्रेटर चेन्नई सिटी पुलिस आयुक्त संदीप राय राठौड़ ने गुंडा एक्ट के तहत हिरासत में लेने का आदेश दिया.

पुलिस ने कहा,“ग्रेटर चेन्नई पुलिस (जीसीपी) के सीसीबी/साइबर क्राइम पीएस में शंकर के खिलाफ सात मामले दर्ज हैं. इनमें से तीन मामलों की जांच चल रही है. दो मामलों में आरोप पत्र दायर किए गए हैं और दो मामलों की सुनवाई चल रही है.”

गौरतलब है कि शंकर एक लोकप्रिय यूट्यूबर और व्हिसलब्लोअर हैं और उन्होंने कई सामाजिक मुद्दों को जनता के सामने रखा है. वह एक अन्य यूट्यूबर फेलिक्स गेराल्ड के साथ एक साक्षात्कार के दौरान महिला पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अनुचित टिप्पणी करने के मामले में न्यायिक हिरासत में हैं. गेराल्ड भी न्यायिक हिरासत में हैं.

शंकर के खिलाफ मामले तमिलनाडु के अलग-अलग जिलों जैसे- थेनी, त्रिची, सलेम, कोयंबटूर और चेन्नई में दर्ज हैं. इनके खिलाफ शिकायत करने वालों में एक नेता, पत्रकार और पुलिस अधिकारी शामिल हैं. शंकर को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब उन्होंने कथित तौर पर एक महिला पुलिसकर्मी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया था. बाद में उनके खिलाफ कई मामले जोड़े गए. एक मामला तो छह साल पुराना है, जब एक पत्रकार ने शंकर के खिलाफ शिकायत की थी.

ये भी पढ़ें: तमिलनाडु में यूट्यूबर गिरफ्तार, जानिए क्यों सरकार के लिए सिरदर्द बना निलंबित क्लर्क?

Last Updated : May 12, 2024, 6:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details