दिल्ली

delhi

तमिलनाडु के पूर्व मंत्री आरएम वीरप्पन का निधन, स्टालिन ने जताया शोक - TN Senior leader passes away

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 9, 2024, 6:12 PM IST

RM Veerappan passes away : खराब सेहत के कारण चेन्नई अपोलो अस्पताल में भर्ती तमिलनाडु के पूर्व मंत्री आरएम वीरप्पन का मंगलवार को निधन हो गया. वह 98 साल के थे.

RM Veerappan passes away
पूर्व मंत्री आरएम वीरप्पन का निधन

चेन्नई:तमिलनाडु के पूर्व मंत्री आरएम वीरप्पन का मंगलवार को निधन हो गया. वह 98 साल के थे. आरएम वीरप्पन को कुछ दिन पहले पेट में संक्रमण के कारण तबीयत खराब होने पर इलाज के लिए चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान आज उनका निधन हो गया.

आरएम वीरप्पन तमिलनाडु के वरिष्ठ द्रविड़ राजनीतिक नेताओं में प्रमुख हैं. दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री एमजीआर के शासनकाल के दौरान वह उनके मंत्रिमंडल में हिंदू धार्मिक धर्मार्थ मंत्री थे. इसके अलावा वह दिवंगत मुख्यमंत्री जानकी और जयललिता की कैबिनेट में भी मंत्री थे.

एआईएडीएमके में होने के बावजूद आरएम वीरप्पन की डीएमके प्रमुख करुणानिधि और डीएमके नेताओं से गहरी दोस्ती थी. आरएम वीरप्पन ने एआईएडीएमके छोड़ने के बाद एमजीआर कज़गम नामक पार्टी शुरू की.

आरएम वीरप्पन फिल्म उद्योग में एमजीआर के दाहिने हाथ थे, उन्होंने सत्य मूवीज की शुरुआत की और कई फिल्मों का निर्माण किया. खराब स्वास्थ्य के कारण आरएम वीरप्पन के निधन पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और स्क्रीन जगत शोक व्यक्त कर रहे हैं.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन ने व्यक्तिगत रूप से आरएम वीरप्पन के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिसे चेन्नई के त्यागराय नगर में एक घर में सार्वजनिक श्रद्धांजलि के लिए रखा गया है. खबर है कि आरएम वीरप्पन के शव का कल अंतिम संस्कार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें

तमिलनाडु: तिरुपुर में भीषण सड़क दुर्घटना, तीन माह की मासूम समेत पांच की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details