दिल्ली

delhi

अरविंद केजरीवाल नहीं, उनकी पत्नी हैं इस बार 'आम आदमी' का चेहरा, जानिए- कैसे सुनीता के सहारे लड़ेगी AAP - Sunita Kejriwal Star Campaigner

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 25, 2024, 1:49 PM IST

Updated : Apr 25, 2024, 4:15 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल को आम आदमी पार्टी ने चुनाव अभियान के लिए स्टार प्रचार नियुक्त किया है. इतना ही नहीं, यह भी निर्णय लिया जा सकता है कि दिल्ली की किसी सीट से सुनीता केजरीवाल को उम्मीदवार बनाया जाए. आखिर क्यों सुनीता केजरीवाल आम आदमी पार्टी के कैंपेन की ताकत मानी जा रहीं हैं. आइए जानते हैं...आप की रणनीति और सुनीता केजरीवाल की राजनीति में सक्रियता के बारे में...

सुनीता केजरीवाल स्टार कैंपेनर
सुनीता केजरीवाल स्टार कैंपेनर

नई दिल्लीःदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल दिल्ली की सड़कों पर रोड शो के जरिए प्रचार करती दिखेंगी. आम आदमी पार्टी ने उन्हें केजरीवाल की जगह इस चुनाव का चेहरा बनाया है. इसके पीछे की वजह है अरविंद केजरीवाल का तिहाड़ जेल में होना. रणनीति के तहत सुनीता केजरीवाल पार्टी के प्रचार की कमान संभालेंगी और जेल से मिल रहे संदेश को लोगों तक पहुंचाएंगी.

हालांकि, सुनीता केजरीवाल राजनीतिक गतिविधियों में हिस्सा लेने लगी हैं. वो इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करती नजर आ रहीं हैं. दिल्ली में इस हफ्ते के अंत में रोड शो करेंगी. बता दें कि केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ाई जा चुकी है.

इसलिए बनाया गया स्टार प्रचारकःचुनाव के दौरान स्टार प्रचारक उन्हें बनाया जाता है, जो पार्टी का चेहरा होता है. साथ ही, उनमें भीड़ खींचने की क्षमता होती है. सुनीता केजरीवाल भले ही सेलिब्रिटी न हों, लेकिन मौजूदा परिदृश्य में उनके पति केजरीवाल के जेल जाने के बाद सुनीता केजरीवाल की स्पीच से जनता इमोशनली जुड़ रही है. वो आसानी से केजरीवाल का संदेश जनता तक पहुंचा पा रही है. इसके अलावा, आप के केजरीवाल समेत दो और स्टार प्रचार मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल में हैं. ऐसे में, सुनीता केजरीवाल को आगे लाने की मजबूरी भी दिख रही है.

etv gfx

ये भी पढ़ेंः रांची रैली के बाद सुनीता केजरीवाल के लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलें तेज

ये भी पढ़ेंः सुनीता केजरीवाल ने लगाया आरोप- मेरे पति को जेल में मारने की रची जा रही साजिश

लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं सुनीता केजरीवालःसुनीता केजरीवाल की रैलियों के बाद अब पार्टी सूत्रों के हवाले से खबर ये भी आ रही है कि सुनीता केजरीवाल को आम आदमी पार्टी अपने खाते की चार सीटो में से किसी एक सीट पर उम्मीदवार बना सकती है. दरअसल, मौजूदा हालातों को देखते हुए दिल्ली में सुनीता केजरीवाल को सभी उम्मीदवारों से मजबूत माना जा रहा है. केजरीवाल के जेल में होने की वजह से पार्टी को सुनीता केजरीवाल के तौर पर एक जीत पक्की नजर आ रही है. हालांकि अभी इस पर फाइनल मुहर नहीं लगी है. सियासी गलियारों में आम आदमी पार्टी जिस तरह से सुनीता केजरीवाल को आगे रख रही है, उससे इस चर्चा को वजन मिल रहा है.

etv gfx

कांग्रेस और आप का है गठबंधनः2024 के लोकसभा चुनाव में आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन है. इसके तहत दिल्ली में आम आदमी पार्टी चार सीटों पर तो कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बता दें कि इंडिया गठबंधन में आम आदमी पार्टी भी शामिल है. इसके तहत सुनीता केजरीवाल दिल्ली के बाहर भी आप और कांग्रेस के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगी.

ये भी पढ़ेंःगुजरात में AAP उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगी सुनीता केजरीवाल, देखिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट

ये भी पढ़ेंःकेजरीवाल की गिरफ्तारी पर ED का दावा- हमारे पास पर्याप्त सुबूत, घोटाले के समय 170 फोन नष्ट किए गए

Last Updated :Apr 25, 2024, 4:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details