बिहार

bihar

राम की नगरी अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा, प्रसन्नता से झूम रही माता सीता की जन्मस्थली

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 22, 2024, 9:56 AM IST

Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर माता सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी में शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने मिला. आगे पढ़ें पूरी खबर.

सीतामढ़ी में शोभा यात्रा
सीतामढ़ी में शोभा यात्रा

सीतामढ़ी में शोभा यात्रा

सीतामढ़ी:अयोध्या में रामलला के आगमन को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने मिल रहा है. भगवान राम के ससुराल और माता सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी में शोभा यात्रा निकाली गई. जहां मंदिरों में बीजेपी नेता गगन देव कुमार के नेतृत्व में सफाई की गई, वहीं कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही राम मंदिर निर्माण का सपना साकार हुआ है.

शहर में निकाली गई शोभा यात्रा: भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शहर से ग्रामीण क्षेत्रों तक उत्साह देखा जा रहा है. लोग अपने-अपने घरों पर जहां हनुमान का ध्वज लहरा रहे हैं तो वहीं प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बीजेपी नेताओं और शहर वासियों ने हजारों की संख्या में एक शोभा यात्रा निकाली. इस मौके पर पूर्व सांसद सीताराम यादव ने कहा कि "भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर माता सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी में भी आम लोगों में उत्साह का माहौल है."

शहर में गूंजे जय श्री राम के नारे: शोभा यात्रा के दौरान जय श्री राम और सीता-राम के नारों से पूरा शहर राममय हो गया. शोभा यात्रा किरण चौक से लेकर जानकी स्थान और पुनौरा धाम में जाकर समाप्त हुई. मौके पर बीजेपी नेता देवेंद्र साह ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार में ही राम मंदिर के निर्माण का सपना साकार हुआ है. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल है और लोगों ने शोभायात्रा निकाल कर अपना उत्साह प्रकट किया है.

शोभा यात्रा से पहले लोगों ने की सफाई

"राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शोभायात्रा निकाली गई है. जिन लोगों को रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा में निमंत्रण दिया गया है वह प्राण प्रतिष्ठा में अगर नहीं जाएंगे तो उनसे देश की जनता चुनाव में जवाब मांगेगी."-सुबनस राय, नेता बीजेपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details