दिल्ली

delhi

शशि थरूर को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया

By PTI

Published : Feb 21, 2024, 9:17 AM IST

Tharoor France honour: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है.

Shashi Tharoor conferred Frances highest civilian honour
शशि थरूर को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया

नई दिल्ली: जाने-माने लेखक और राजनयिक से नेता बने शशि थरूर को मंगलवार को यहां एक समारोह में फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘नाइट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’ से नवाजा गया. कई पुस्तकों के लेखक और तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद थरूर को फ्रांसीसी सीनेट के स्पीकर जेरार्ड लार्चर ने फ्रांसीसी दूतावास में इस प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा.

फ्रांस सरकार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री थरूर के लिए इस पुरस्कार की घोषणा अगस्त 2022 में की थी, लेकिन उन्हें यह पुरस्कार मंगलवार को दिया गया. फ्रांसीसी दूतावास द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, 'सर्वोच्च फ्रांसीसी नागरिक पुरस्कार, भारत-फ्रांस संबंधों को गहरा करने, अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सहयोग के प्रति प्रतिबद्धता के लिए और फ्रांस के लंबे समय से मित्र के रूप में डॉ. थरूर के अथक प्रयासों के लिए दिया गया है.'

थरूर ने सम्मान ग्रहण करते हुए कहा कि वह ‘शेवेलियर डे ला लेगियन डी’होनूर’ (नाइट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर) स्वीकार करके बेहद सम्मानित महसूस' कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'फ्रांस, उसके लोगों, उनकी भाषा और उनकी संस्कृति, विशेष रूप से उनके साहित्य और सिनेमा की प्रशंसा करने वाले व्यक्ति के रूप में, मैं आपके देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजे जाने को लेकर आभारी हूं.'

फ्रांसीसी दूतावास द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, 'सर्वोच्च फ्रांसीसी नागरिक पुरस्कार भारत-फ्रांस संबंधों को गहरा करने, अंतरराष्ट्रीय शांति और सहयोग के प्रति प्रतिबद्धता और फ्रांस के लंबे समय से मित्र के रूप में डॉ. थरूर के अथक प्रयासों की मान्यता में आया है.' थरूर को सम्मान प्रदान करते हुए, फ्रांसीसी सीनेट के अध्यक्ष लार्चर ने कहा, 'एक राजनयिक, लेखक और राजनीतिज्ञ के रूप में अपने उत्कृष्ट करियर के माध्यम से, शशि थरूर ने ज्ञान की प्यास और बुद्धिमत्ता के साथ दुनिया को अपनाया.'

सम्मान प्राप्त करते हुए थरूर ने कहा कि वह ‘शेवेलियर डे ला लेगियन डी’होनूर’ (नाइट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर) स्वीकार करके बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं. थरूर ने कहा, 'मेरे विचार से, एक भारतीय को यह पुरस्कार दिया जाना फ्रेंको-भारतीय संबंधों की गहराई और उस गर्मजोशी की निरंतरता की स्वीकृति है जो लंबे समय से इस रिश्ते की विशेषता रही है.'

ये भी पढ़ें-मैं पीएम मोदी को भी चुनाव में हरा सकता हूं : शशि थरूर

ABOUT THE AUTHOR

...view details