दिल्ली

delhi

भाजपा पर बरसीं हरसिमरत कौर बादल, मोदी सरकार पर लगाया पंजाब की उपेक्षा करने का आरोप - Lok Sabha Election 2024

By IANS

Published : Apr 28, 2024, 10:59 PM IST

Harsimrat Kaur Badal Bathinda Rally: बठिंडा लोकसभा सीट से शिरोमणि अकाली दल की हरसिमरत कौर बादल ने केंद्र सरकार पर पंजाब की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से पिछले पांच बजट में पंजाब के लिए कोई बड़ी घोषणा नहीं की गई. पढ़ें पूरी खबर.

Harsimrat Kaur Badal Bathinda Rally
हरसिमरत कौर बादल बठिंडा लोकसभा सीट

बठिंडा: शिरोमणि अकाली दल की नेता और बठिंडा से पार्टी उम्मीदवार हरसिमरत कौर बादल ने रविवार को भाजपा पर निशाना साधा और केंद्र सरकार पर पंजाब की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है. बठिंडा में जनसभा को संबोधित करते हुए हरसिमरत कौर ने कहा कि जब से अकाली दल भाजपा-नीत एनडीए गठबंधन से अलग हुआ है, तब से अब तक केंद्र सरकार ने पांच बजट पेश किए, लेकिन किसी में पंजाब का जिक्र तक नहीं किया गया और न ही राज्य के लिए कोई बड़ी घोषणा की गई.

भावनात्मक कॉर्ड खेलते हुए उन्होंने कहा कि उनके ससुर और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की कमी इस चुनाव में खल रही है. वह चुनाव के दौरान एक तरह से उनके लिए कवरिंग उम्मीदवार हुआ करते थे. उनके चुनाव प्रचार में वह बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे और लोगों से वोट देने की अपील करते थे.

कुलतार सिंह संधवा का अकाली दल में स्वागत है...
बीते दिनों पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवा ने एक रैली के दौरान कहा था कि वह दिल से अकाली हैं. उनके इस बयान पर हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि अगर वह दिल से अकाली हैं तो अकाली दल में शामिल हो जाएं. वह गलत पार्टी में क्या कर रहे हैं. अकाली दल में उनका स्वागत है.

ये भी पढ़ें-अकाली दल ने खडूर साहिब से उतारा उम्मीदवार, अमृतपाल सिंह का समर्थन नहीं करेगी शिअद

ABOUT THE AUTHOR

...view details