राजस्थान

rajasthan

कोटा में दो पक्ष हुए आमने-सामने, पुलिस ने भांजी लाठियां - Ruckus in Kaithoon

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 29, 2024, 6:51 PM IST

Updated : Mar 29, 2024, 6:58 PM IST

Controversy in Kota, राजस्थान के कोटा से बड़ी खबर सामने आई है, जहां कैथून में डीजे बजाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया. जिसके बाद दो पक्ष आमने-सामने हो गए और बवाल शुरू हो गया. इस दौरान भीड़ को तीतर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया.

Ruckus in Kaithoon
Ruckus in Kaithoon

कोटा. जिले के कैथून कस्बे में शुक्रवार को दो पक्षों के आमने-सामने होने का मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने लाठी चार्ज कर भीड़ को तीतर बितर किया. मामला डीजे बजाने से जुड़ा हुआ है. इस दौरान विवाद इतना गहरा गया कि लड़ाई-झगड़ा जैसी स्थिति हो गई. हंगामा बढ़ने पर लोग एक दूसरे पक्ष के खिलाफ नारेबाजी करने लग गए. घटना की जानकारी मिलने पर भारी पुलिस जाप्ता मौके पर तैनात किया गया है.

कोटा ग्रामीण के कोटा सर्कल पुलिस उप अधीक्षक बेनी प्रसाद मीणा ने बताया कि शुक्रवार था और जुम्मे की नमाज अदा की जा रही थी. दूसरी तरफ होली पर होने वाले सात दिवसीय आयोजन के तहत श्री राम बारात निकाल रहे थे. जय श्री राम बारात बंजारा से गुजर रही थी.

पढ़ें :ब्रिगेडियर भूपेश सिंह हाड़ा तारागढ़ फोर्ट को खुलवाने के प्रयास में समर्थकों सहित गिरफ्तार - Bundi Royal Family Property Dispute

इसी दौरान डीजे तेज आवाज में बजाने को लेकर दो गुटों के बच्चों और युवकों के बीच कहासुनी हुई थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, साथ ही इस मामले में शांति बनाए रखने के पूरे प्रयास किए गए हैं. एहतियातन पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है. दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया गया है और रिपोर्ट भी दोनों पक्षों की तरफ से दर्ज की गई है. दूसरी तरफ कुछ लोगों को भी इस मामले में हिरासत में लिया गया है.

इधर, विश्व हिंदू परिषद के सह प्रांत मंत्री योगेश रेनवाल का कहना है कि राम बारात के बाद लाठीचार्ज करना निंदनीय है. प्रशासन अगर कार्रवाई इस मामले में नहीं करता है तो कैथून कस्बे को बंद किया जाएगा. यह निर्णय सर्व समाज मिलकर करेगा.

Last Updated :Mar 29, 2024, 6:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details