झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

जमीन घोटाले के आरोपी हिलेरियस कच्छप की मौत, पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के साथ थे अभियुक्त - Ranchi land scam case

Hilarius Kachhap died. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाला मामले में एक अन्य आरोपी हिलेरियस कच्छप की मौत हो गई. वे ईडी की चार्जशीट में हेमंत सोरेन समेत अन्य चार लोगों के साथ आरोपी थे.

Hilarius Kachhap died
Hilarius Kachhap died

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 10, 2024, 9:42 AM IST

Updated : Apr 10, 2024, 11:23 AM IST

रांची: बड़गाई क्षेत्र के 8.60 एकड़ जमीन घोटाले में ईडी के आरोपी हिलेरियस कच्छप की बीमारी से मौत हो गयी. ईडी ने जमीन घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और हिलेरियस कच्छप को भी आरोपी बनाया था.

देर रात हुई मौत

हिलेरियस कच्छप बरियातू इलाके में रहते थे. मिली जानकारी के मुताबिक, हिलेरियस लंबे समय से बीमार थे और डायलिसिस पर थे. मंगलवार देर रात बीमारी के चलते उनका निधन हो गया. हिलेरियस के परिवार वालों ने इस मामले में किसी से बात नहीं की, हालांकि पड़ोसियों ने बताया कि हिलेरियस लंबे समय से बीमार थे. उनकी किडनी फेल हो गई थी. वहीं हिलेरियस कच्छप के बेटे एलेस्टर कच्छप ने भी बताया कि उनके पिता लीवर और किडनी की बीमारी से पीड़ित थे. मंगलवार को उनका निधन हो गया. रांची के भरमटोली चर्च में अंतिम प्रार्थना के बाद उन्हें दफनाया जाएगा.

हेमंत के साथ हिलेरियस को भी बनाया गया है आरोपी

गौरतलब है कि पिछले शनिवार को ईडी ने रांची के बड़गाई इलाके के 8.46 एकड़ जमीन घोटाले से जुड़े मामले में जांच पूरी करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत पांच लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है. आरोप पत्र में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ बड़गाई क्षेत्र के निलंबित अधिकारियों के अलावा राजस्व उपनिरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी दोस्त आर्किटेक्ट विनोद सिंह और जमीन कारोबारी हिलेरियस कच्छप और जमीन मालिक बरियातू इलाके में रहने वाले राज कुमार पाहन शामिल हैं.

ईडी ने सभी को मनी लॉन्ड्रिंग का आरोपी पाया है. ईडी ने 31 जनवरी की देर रात हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था. उन्हें 1 फरवरी को जेल भेजा गया था, तब से वह जेल में ही हैं. गिरफ्तारी के 60वें दिन मामले में आरोप पत्र दाखिल किया गया. इससे पहले ईडी ने 3 अगस्त 2023 को सदर थाने में दर्ज केस के आधार पर ही भानु प्रताप प्रसाद के खिलाफ ईसीआईआर दर्ज की थी. बाद में इसी मामले में ईडी ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था.

जमीन पर हिलेरियस ने बनवाई थी चहारदीवारी

ईडी की चार्जशीट में बड़गाईं इलाके के बरियातू स्थित 8.86 एकड़ जमीन पर कब्जे से लेकर दस्तावेजी फर्जीवाड़े तक का खुलासा हुआ है. आरोप पत्र में भूमि घोटाले में हिलेरियस की भूमिका का जिक्र किया गया है. पूरी जमीन पर चहारदीवारी हिलेरियस ने ही बनवाई थी.

ईडी ने अपनी चार्जशीट में कई गवाहों के बयान लिए थे और यह भी दावा किया था कि जब सीएम रहते हुए पहली बार हेमंत सोरेन को समन भेजा गया था, तब से ही हेमंत सोरेन ने खुद को इस जमीन से दूर करने की कोशिशें शुरू कर दी थीं. सह अभियुक्त राजकुमार पाहन ने धोखाधड़ी में उसका साथ दिया. ईडी ने आरोप पत्र में गणेश पाहन, कोका पाहन और माखन पाहन के बयान का जिक्र किया है. तीनों का नाम जमीन रजिस्टर में दर्ज है. तीनों ने एजेंसी को बताया कि यह जमीन उनके पूर्वजों की है, लेकिन 1980 के दशक में इस जमीन को अशोक जायसवाल ने खरीद लिया था. इसके बाद इस जमीन पर बंटवारा कर खेती की जाने लगी.

वर्ष 2010-11 में जमीन पर शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन ने कब्जा कर लिया था. तीनों ने पीएमएलए को दिए बयान में बताया है कि जमीन पर कब्जा करने के बाद हिलेरियस कच्छप ने यहां बाउंड्री करा ली, वहीं स्थानीय अराजक तत्वों को यहां तैनात कर दिया गया. जिसके बाद उस जमीन पर कभी खेती नहीं हो सकी.

यह भी पढ़ें:जमीन घोटाला मामलाः हेमंत सोरेन मामले में जमीन माफिया सद्दाम गिरफ्तार, ईडी ने किया अरेस्ट - Ranchi land scam case

यह भी पढ़ें:बड़गाई जमीन मामले में ED की चार्जशीट में कई बड़े खुलासे, पूर्व सीएम हेमंत ने की थी खुद को अलग करने की हर संभव कोशिश - Ranchi land scam case

यह भी पढ़ें:हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाला मामले में डीसी और एसएआर अफसर की भूमिका संदिग्ध, कई सबूतों को नष्ट करने का किया गया प्रयास - ED chargesheet against Hemant Soren

Last Updated : Apr 10, 2024, 11:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details