उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

गजब! मिट्टी में मिल चुके माफिया अतीक के नाम नोटिस; अवैध निर्माण को खुद ध्वस्त करने का आदेश - Mafia Atiq Ahmed

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 19, 2024, 2:36 PM IST

Illegal Construction in Prayagraj: जमीन का मालिकाना हक माफिया अतीक अहमद के पास था. अभी उस जमीन पर फिर से अवैध निर्माण किए जाने की सूचना के बाद पीडीए ने नोटिस जारी किया है जो अतीक अहमद के नाम से ही जारी किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

प्रयागराज:Notice to Dead Mafia Atiq Ahmed: प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने एक साल पहले मारे गए माफिया अतीक अहमद के नाम से नोटिस जारी किया है. दरअसल इलाहाबाद हाईकोर्ट के पास स्थित नजूल की एक जमीन पर हुए अवैध निर्माण को पीडीए ने 2020 में ध्वस्त कर दिया था.

इस जमीन का मालिकाना हक माफिया अतीक अहमद के पास था. अभी उस जमीन पर फिर से अवैध निर्माण किए जाने की सूचना के बाद पीडीए ने नोटिस जारी किया है जो अतीक अहमद के नाम से ही जारी किया गया है. उसमें अवैध निर्माण को स्वयं से ध्वस्त कराने की चेतावनी भी दी गयी है. साथ ही ऐसा न करने पर पीडीए द्वारा ध्वस्तीकरण करने के साथ उसके खर्चे की वसूली की चेतावनी जारी की गई है.

प्रयागराज के सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र में इलाहाबाद हाईकोर्ट के पास बेशकीमती जमीन माफिया अतीक अहमद के नाम पर थी. जिस पर किये गए अवैध निर्माण को लेकर 2020 में प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने ध्वस्त कर दिया था.

जिसके बाद उस जमीन को टिन का घेरा लगाकर घेर दिया गया था और उस घेरे के अंदर उस जमीन पर निर्माण करवाया जाने लगा. जिसकी सूचना प्रयागराज विकास प्राधिकरण को मिली तो पीडीए ने नोटिस जारी कर अवैध निर्माण रोकने और ध्वस्त करने की चेतावनी दी.

15 अप्रैल 2023 को मारे जा चुके माफिया अतीक अहमद के खिलाफ पीडीए की तरफ से 6 अप्रैल को नोटिस जारी कर दिया गया. जिसमें हिदायत दी गई है कि सिविल लाइंस के भूखंड बंगला नंबर 2 एमजी रोड पर करवाए जा रहे अवैध निर्माण को रोका जाए. वहां हुए निर्माण को स्वयं से ध्वस्त किया जाए.

यही नहीं पीडीए के जोनल अधिकारी संजीव कुमार उपाध्याय की तरफ से जारी नोटिस में यह भी कहा गया है कि ऐसा न करने पर पीडीए अवैध निर्माण के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करेगा और उसका जो खर्च आएगा वो सम्बंधित से ही वसूला जाएगा.

माफिया अतीक अहमद की मौत के बाद उसके नाम से नोटिस जारी किए जाने को लेकर पीडीए के जोनल अधिकारी संजीव कुमार उपाध्याय का कहना है कि भूस्वामी में जिसका नाम होगा उसी के नाम से नोटिस जारी की जाती है.

मृतक के नाम नोटिस जारी किए जाने के सवाल पर पीडीए के उपाध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान का कहना है कि अवैध निर्माण की सूचना पर नोटिस जारी किया जाता है. मृतक के नाम नोटिस जारी किया गया है तो उसकी जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः माफिया अतीक का वकील खान सौलत हनीफ एक और मामले में फंसा, अब नैनी सेंट्रल जेल भेजने की हो रही तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details