झारखंड

jharkhand

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय झारखंड दौरा, कई जनसभा को करेंगे संबोधित, रांची में रोड शो में होंगे शामिल - lok sabha election 2024

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 1, 2024, 2:10 PM IST

PM Modi jharkhand visit. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान कई चुनावी कार्यक्रमों में भाग लेंगे. पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोर शोर से की जा रही हैं. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

LOK SABHA ELECTION 2024
LOK SABHA ELECTION 2024

जानकारी देते बीजेपी नेता प्रदीप सिन्हा

रांचीः झारखंड के चुनावी समर में पीएम मोदी की ताबड़तोड़ चुनावी सभा होगी. इसकी शुरुआत राज्य में होने वाले पहले चरण के चुनाव से ही हो रही है. दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी 3 मई को झारखंड आ रहे हैं. वो दो दिन यहां रहेंगे. इस दौरान कई जनसभा को संबोधित करेंगे साथ ही रोडशो भी करेंगे. पीएम मोदी के दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है.

बता दें कि झारखंड आ रहे पीएम मोदी 3 मई को ना केवल चाईबासा में जनसभा को संबोधित करेंगे बल्कि रात्रि विश्राम के दौरान रांची आगमन पर रोड शो भी करने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक राजभवन जाने के क्रम में पीएम मोदी रांची की सड़कों पर रोड शो करते नजर आएंगे. रात्रि विश्राम के बाद 4 मई को पलामू और लोहरदगा में उनकी चुनावी सभा निर्धारित है. पीएम के दौरे को लेकर झारखंड बीजेपी में उत्साह चरम पर है. चुनावी सभा के साथ साथ रांची आगमन के दौरान प्रधानमंत्री के भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है. चुनावी जनसभा की तैयारी के लिए झारखंड बीजेपी ने प्रदेश स्तर के नेताओं की टीम तैयार कर विशेष जिम्मेदारी दी है.

पीएम के रांची आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू

पीएम मोदी के आगमन को लेकर राजधानी रांची में तैयारियां पूरी की जा रही हैं. एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक बैरिकेडिंग की जा रही है. चाईबासा में दोपहर तीन बजे पीएम का कार्यक्रम निर्धारित है. जिसके बाद करीब 6 बजे उनका रांची आगमन होना है. एयरपोर्ट से राजभवन जाने के क्रम में पीएम मोदी रोड शो के जरिए राजधानी के लोगों से रु-ब-रु होंगे. इस दौरान भारी संख्या में जिला पुलिस और केंद्रीय बल के जवान पीएम की सुरक्षा में लगाए जाएंगे.

इधर उनके कार्यक्रम को लेकर राजभवन में तैयारियां पूरी की जा रही हैं. बीजेपी नेता प्रदीप सिन्हा कहते हैं कि राजभवन पहुंचने के बाद पीएम मोदी से प्रदेश स्तर के बड़े नेता मिलेंगे. जाहिर तौर पर इस दौरान चुनाव को लेकर मार्गदर्शन हमें मिलेगा. जिससे आगे बेहतर कार्य कर सकेंगे. गौरतलब है कि झारखंड में लोकसभा की 14 सीटें हैं जिस पर चार चरणों में मतदान होना है. पहले चरण में 13 मई को खूंटी, सिंहभूम, लोहरदगा और पलामू में चुनाव होगा.

ये भी पढ़ेंः

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार मई को पलामू में चौथी बार जनसभा को करेंगे संबोधित, सुबह 9 बजे शुरू होगा कार्यक्रम

एक मैदान जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए रहा भाग्यशाली लेकिन इस बार नहीं! जानिए क्या है वजह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार मई को पलामू में करेंगे जनसभा, गढ़वा में योगी आदित्यनाथ और नितिन गडकरी की सभा की तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details