दिल्ली

delhi

'पीएम मोदी की BJP उम्मीदवारों को सलाह- OBC से आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देने के कांग्रेस के एजेंडे का करें प्रचार' - PM Modi wrote candidates

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 30, 2024, 1:52 PM IST

PM Modi Wrote To Candidates: पीएम मोदी ने तीसरे फेज में चुनाव लड़ रहे बीजेपी के उम्मीदवारों को पत्र लिखा है. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मनसुख मंडाविया को भी खत लिखा है.

PM Modi
पीएम मोदी

नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण की वोटिंग से पहले पीएम मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवारों को पत्र लिखा. इस पत्र में उन्होंने प्रत्याशियों से अनुरोध किया कि वे एससी/एसटी और ओबीसी से आरक्षण छीनकर मुसलमानों को रिजर्वेशन देने के उनके एजेंडे का प्रचार करें.

पीएम मोदी ने पत्र में लिखा कि उम्मीदवार कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की पीछे ले जाने की राजनीति के खिलाफ भी प्रचार प्रसार करें. पीएम मोदी ने शाह को लिखे पत्र में गृहमंत्कीरी तारीफ की और उन्हें आगामी चुनाव में जीतने की शुभकामनाएं भी दी. वहीं, कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर भी प्रहार किया.

अमित शाह के नाम लिखा खत
पीएम मोदी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लिखे पत्र में कहा कि तेरह साल की उम्र में आपने आपातकाल के खिलाफ खड़े लोगों को सहयोग देते हुए अपने सार्वजनिक जीवन की शुरुआत की. 80 के दशक से जनकल्याण के विभिन्न कार्यों में आपने मेरे साथ काम किया, तभी से ही मैंने आपका समाज सेवा और भारत के उत्थान के प्रति अटूट समर्पण करीब से देखा है. पार्टी का अध्यक्ष रहते हुए आपने ऐतिहासिक सदस्यता अभियान चलाए, जिसके परिणामस्वरूप हमने बीजेपी को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनाने के अपने साझा सपने को साकार किया.

पीएम ने कहा कि भारत के गृह मंत्री रहते हुए अनुच्छेद-370 समाप्त करने से लेकर सीएए और भारतीय न्याय संहिता जैसे महत्वपूर्ण नीतियों को पारित करवाना और नए सहकारिता मंत्रालय की जिम्मेदारी का निष्ठापूर्वक निर्वहन करना- केंद्रीय मंत्री के रूप में आपने अनेक महत्वपूर्ण निर्णयों में अहम भूमिका निभाई है.

मनसुख मंडाविया को भी लिखा पत्र

पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडवाया को भी पत्र लिखा. इसमें पीएम मोदी ने कहा, बहुत कम उम्र में आप भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता बने और आपने विभिन्न पदों पर रहते हुए संगठन के लिए कार्य किया है. मध्यमवर्गीय किसान परिवार से आने के कारण, अपने मतदाताओं से आपका जुड़ाव रहा है. आपने कुछ साल पहले अपनी डॉक्टरेट की उपाधि पूरी की है, जो कई लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है. 2004 में आपने 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' के लिए 123 किलोमीटर लंबी पैदल यात्रा का आयोजन किया, जो की एक सराहनीय कदम है.

उन्होंने कहा कि कैबिनेट में मैंने आपको रासायनिक उर्वरक के क्षेत्र में कड़ी मेहनत करते हुए देखा है. लघु उद्यमियों के लिए पीएम भारतीय जनऔषधि केंद्र (पीएमबीजेएके) स्थापित करने और उन्हें उन्नत बनाने के लिए जो आपने कार्य किया वो उल्लेखनीय है. प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना पहल के तहत 5,200 से अधिक जन औषधि भंडार स्थापित करने के लिए आपके सक्रिय उपाय अत्यधिक सराहनीय है.

मनसुख मंडाविया ने जताया आभार
पीएम मोदी के पत्र मिलने पर केंद्रीय मंत्री मंडाविया ने कहा, 'मैं दिल से आपका आभार व्यक्त करता हूं. पिछले 10 साल में आपने जो कार्यों किए हैं उनसे गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं के जीवन में बड़ा बदलाव आया है. हम सभी आपके लिए कड़ी मेहनत करेंगे.

यह भी पढ़ें- तिहाड़ जेल में अरविंद केजरीवाल को जान का खतरा, AAP के आरोपों पर अमित शाह का पलटवार - Delhi Liquor Policy Case

ABOUT THE AUTHOR

...view details