हरियाणा

haryana

11 मार्च को हरियाणा दौरे पर पीएम मोदी, विभिन्न राज्यों के करीब 1 लाख करोड़ के 112 NH प्रोजेक्ट का शुभारंभ और आधारशिला रखेंगे

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 10, 2024, 2:11 PM IST

PM Modi Visit Haryana: चुनावी साल में बीजेपी की ताबड़तोड़ रैलियां जोर-शोर से चल रही है. इस कड़ी में सोमवार, 11 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी गुरुग्राम दौरे रहने वाले हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विभिन्न राज्यों के करीब 1 लाख करोड़ के 112 NH प्रोजेक्ट का शुभारंभ और आधारशिला रखेंगे.

PM Modi Visit Haryana
11 मार्च को हरियाणा दौरे पर पीएम मोदी

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी जोर-शोर से चुनावी रैलियां कर रही है. पीएम नरेंद्र मोदी देश के विभिन्न राज्यों में आए दिन विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं. इसी कड़ी में पीएम मोदी सोमवार, 11 मार्च को हरियाणा के दौरे पर रहने वाले हैं. इस दौरान पीएम मोदी, विभिन्न राज्यों के करीब एक लाख करोड़ के 112 नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट का शुभारंभ और आधारशिला रखेंगे.

हरियाणा दौरे पर पीएम मोदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार, 11 मार्च को हरियाणा की गुरुग्राम का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 12:00 बजे गुरुग्राम पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री यहां से देश भर के विभिन्न राज्यों में 1 लाख करोड़ की अधिक की कीमत के 112 नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट का शुभारंभ और आधारशिला रखेंगे.

गुरुग्राम में पीएम का भव्य कार्यक्रम: गुरुग्राम कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारका एक्सप्रेस वे का भी शुभारंभ करेंगे. दिल्ली और गुरुग्राम के बीच एनएच-48 पर बने इस एक्सप्रेस वे से दिल्ली और गुरुग्राम के बीच ट्रैफिक के संचालन में फायदा मिलेगा. द्वारका एक्सप्रेस वे की लंबाई करीब 19 किलोमीटर है. 8 लेन के इस एक्सप्रेस वे को बनाने पर करीब 4100 करोड़ की लागत आई है. इसका एक हिस्सा करीब 10.2 किलोमीटर का दिल्ली से हरियाणा बॉर्डर का है, जबकि दूसरा हिस्सा करीब 8.7 किलोमीटर का बसाई आरओबी से खिड़की दौला का है. इसके साथ ही इस एक्सप्रेस वे से आईजीआई एयरपोर्ट दिल्ली से गुरुग्राम बाईपास से सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी.

लखनऊ रिंग रोड की भी आधारशिला रखेंगे पीएम नरेंद्र मोदी: इसके साथ ही प्रधानमंत्री 9.6 किलोमीटर के 6 लेन वाले अर्बन एक्सटेंशन रोड 2 नांगलोई-नजफगढ़ से सेक्टर 24 द्वारका सेंक्शन के साथ ही उत्तर प्रदेश में 4600 करोड़ की लागत से विकसित किए गए लखनऊ रिंग रोड की भी आधारशिला रखेंगे. वहीं, आंध्र प्रदेश में एनएच 16 पर 2950 करोड़ से विकसित किए गए आनंदपुरम-पेंडुरथी-अनाकापल्ली खंड, हिमाचल प्रदेश में एनएच 21 पर कीरतपुर से नेरचौक जिसकी कीमत 2750 करोड़, कर्नाटक में 2750 करोड़ के प्रोजेक्ट के के साथ ही करीब 20,500 करोड़ के 42 अन्य प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे.

32,700 करोड़ की अन्य 39 परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे PM: इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विभिन्न राज्यों में नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट के तहत कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, जिसमें आंध्र प्रदेश में बेंगलुरु-कडप्पा-विजयवाड़ा एक्सप्रेस वे के करीब 14000 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले 14 पैकेज, कर्नाटक में 8000 करोड़ से बनने वाले एनएच 748ए पर बेलगाम हुनगुंद रायचूर सेक्शन की आधारशिला रखेंगे. हरियाणा में 4900 करोड़ की लागत से बनने वाले शामली अंबाला हाईवे की भी आधारशिला रखेंगे. इसके साथ ही पंजाब में 3800 करोड़ से बनने वाले अमृतसर बठिंडा कॉरिडोर की भी आधारशिला रखेंगे. वहीं, देश के विभिन्न राज्यों में करीब 32,700 करोड़ की अन्य 39 परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे.

PM के कार्यक्रम को लेकर गुरुग्राम पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी: गुरुग्राम ट्रेफिक पुलिस के डीसीपी वीरेंद्र वीज ने कहा "11 मार्च को अंतरिक्ष चौक पर होने वाली रैली के दौरान सबसे अधिक भीड़ इसी चौक पर ही उमड़ेगी. ऐसे में खेड़की दौला टोल के पास क्लोवर लीफ फ्लाईओवर के इस्तेमाल पर पाबंदी रहेगी. यहां से आईएमटी मानेसर की तरफ जाने वाले वाहन को वैकल्पिक रूट अपनाना होगा. इसके अलावा द्वारका एक्सप्रेस वे से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के दौरान जगह-जगह प्रधानमंत्री के काफिले का स्वागत किया जाएगा. स्वागत स्थलों के आसपास भी भीड़ रहने के कारण द्वारका एक्सप्रेसवे से लगती सड़कों पर भी रूट डायवर्जन किया जाएगा. वहीं, भारी वाहनों का द्वारका एक्सप्रेसवे पर देर शाम तक प्रवेश वर्जित रहेगा. इस दौरान भारी वाहन चालकों को केएमपी का उपयोग करके अपने गंतव्य की ओर जाना होगा."

वहीं, रेवाड़ी, नारनौल, धारूहेड़ा की तरफ से रैली में आने वाले वाहन केएमपी के रास्ते होते हुए रामपुरा चौक और वाटिका चौक की तरफ से अंतरिक्ष चौक रैली स्थल की तरफ जाएंगे. फरीदाबाद, पलवल, सोहना की तरफ से रैली में आने वाले वाहन क्लॉवर लीफ की तरफ से द्वारका एक्सप्रेस वे होते हुए रैली स्थल पर जाएंगे और पटौदी की तरफ से रैली में आने वाले वाहन सती चौक से अंतरिक्ष चौक रैली स्थल तक जाएंगे.

ये भी पढ़ें:बीजेपी से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हुए बृजेंद्र सिंह, बोले- हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन...

ये भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आज कांग्रेस, बीजेपी और जेजेपी की अहम बैठक

ABOUT THE AUTHOR

...view details