दिल्ली

delhi

पीएम मोदी ने तीन सेमीकंडक्टर संयंत्रों की रखी आधारशिला, बोले 'एक ऐतिहासिक दिन'

By IANS

Published : Mar 13, 2024, 10:10 AM IST

Updated : Mar 13, 2024, 2:08 PM IST

PM Modi To Participate In Indias Techade: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये की लागत वाली तीन सेमीकंडक्टर परियोजनाओं की आधारशिला रखी. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'इंडियाज टेकेड: चिप्स फॉर विकसित भारत' कार्यक्रम लॉन्च करते हुए कहा कि जब भारत वादा करता है, तो वह उसे पूरा भी करता है.

PM Modi to participate in 'India's Techade', lay the foundation stone of 3 semiconductor projects
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ‘इंडियाज टेकेड: चिप्स फॉर विकसित भारत’ में सम्मिलित होंगे और लगभग 1.25 लाख करोड़ रुपये की तीन सेमीकंडक्टर परियोजनाओं का शिलान्यास किया. (PIB)

धोलेरा:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार 13 मार्च को 'इंडियाज टेकेड: चिप्स फॉर विकसित भारत' कार्यक्रम में वर्चुअली हिस्सा लिया. उन्होंने करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये की लागत वाली तीन सेमीकंडक्टर परियोजनाओं की आधारशिला रखी, जिनमें दो गुजरात और एक असम में हैं. पीएम मोदी ने देश को सेमीकंडक्टर विनिर्माण की प्रतिबद्धता का उल्लेख करते हुए कहा कि जब भारत वादा करता है, तो वह उसे पूरा भी करता है.

इसके बाद उन्होंने ऑनलाइन माध्यम से लोगों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा, 'यह एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि हम उज्ज्वल भविष्य की ओर एक मजबूत कदम बढ़ा रहे हैं'. 'मेड इन इंडिया' सेमीकंडक्टर चिप देश को आत्मनिर्भरता और आधुनिकता की ओर ले जाएंगी. देश को सेमीकंडक्टर विनिर्माण का केंद्र बनाने के वादे पर मोदी ने कहा कि जब भारत वादा करता होता है, तो भारत उसे पूरा करता है. पिछली सरकारों ने हज़ारों करोड़ रुपये के घोटाले किए, लेकिन वे सेमीकंडक्टर उद्योग के विकास के लिए हजारों करोड़ का निवेश नहीं कर सकीं.

इन सेमीकंडक्टर परियोजनाओं में गुजरात के धोलेरा में भारत का पहला ‘फैब’ संयंत्र और साणंद में ‘आउटसोर्स्ड सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट’ केंद्र (ओएसएटी) शामिल हैं. प्रधानमंत्री ने असम के मोरीगांव में 27,000 करोड़ रुपये की लागत वाले ‘आउटसोर्स्ड सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट’ (ओएसएटी) परियोजना का भी वर्चुअल तरीके से शिलान्यास किया. असम में जगीरोड में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि आज असम और पूर्वोत्तर के लिए एक ऐतिहासिक दिन है.

इससे पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने जानकारी दी थी कि प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण भारत को सेमीकंडक्टर डिजाइन, विनिर्माण और प्रौद्योगिकी विकास के लिए एक वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करना है, जिससे देश के युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों के निर्माण को बढ़ावा मिले. प्रधान मंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप, धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र (डीएसआईआर), गुजरात में सेमीकंडक्टर निर्माण सुविधा मोरीगांव, असम में आउटसोर्स सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्ट (ओएसएटी) सुविधा, और साणंद, गुजरात में आउटसोर्स सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्ट (ओएसएटी) सुविधा के लिए आधारशिला रखी जा रही है.

इन सुविधाओं के जरिए सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम मजबूत होगा और भारत में इसकी जड़ें मजबूत होंगी. ये इकाइयां सेमीकंडक्टर उद्योग में हजारों युवाओं को रोजगार प्रदान करेंगी और साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स, दूरसंचार आदि जैसे संबंधित क्षेत्रों में रोजगार सृजन को उत्प्रेरित करेंगी. कार्यक्रम में सेमीकंडक्टर उद्योग के नेताओं के साथ-साथ हजारों कॉलेज छात्रों सहित युवाओं की भारी भागीदारी देखी जाएगी.

भारत में सेमीकंडक्टर फैब्स की स्थापना के लिए संशोधित योजना के तहत धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र (डीएसआईआर) में सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन सुविधा, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (टीईपीएल) द्वारा स्थापित की जाएगी. 91,000 करोड़ रुपये से अधिक के कुल निवेश के साथ, यह देश का पहला वाणिज्यिक सेमीकंडक्टर फैब होगा. मोरीगांव में ओएसएटी सुविधा टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (टीईपीएल) द्वारा सेमीकंडक्टर असेंबली, टेस्टिंग, मार्किंग और पैकेजिंग (एटीएमपी) के लिए संशोधित योजना के तहत स्थापित की जाएगी. इसका कुल निवेश लगभग 27,000 करोड़ रुपये होगा.

साणंद में ओएसएटी सुविधा सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड द्वारा सेमीकंडक्टर असेंबली, टेस्टिंग, मार्किंग और पैकेजिंग (एटीएमपी) के लिए संशोधित योजना के तहत स्थापित की जाएगी. इसका कुल निवेश लगभग 7,500 करोड़ रुपये होगा.

पढ़ें:पीएम मोदी ने 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, 85,000 करोड़ की रेलवे परियोजनाओं की दी सौगात

Last Updated : Mar 13, 2024, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details