उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पीएम मोदी की पहली जनसभा कल बुलंदशहर में, जानिए आखिर सबसे पहले क्यों चुना ये जिला

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 24, 2024, 10:44 AM IST

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पीएम मोदी की पहली जनसभा कल बुलंदशहर में होगी. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो गईं हैं. चलिए जानते हैं आखिर

Etv bharat
Etv bharat

बुलंदशहरःजनपद के चोला के निकट पुलिस फायरिंग रेंज मैदान पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा के लिए सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. अफसरों की टीम तेजी के साथ जनसभा की तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे हैं.

जनपद के चोला के निकट पुलिस फायरिंग रेंज मैदान पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा के लिए सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. अफसरों की टीम तेजी के साथ जनसभा की तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. प्रधानमंत्री के मंच से लेकर पंडाल तक बनकर तैयार हो गए हैं. जनसभा स्थल के किनारे सड़क के दोनों तरफ बैरिकेडिंग लगाने का काम भी रफ्तार के साथ चल रहा है. बिना जांच के किसी भी व्यक्ति को जनसभा स्थल पर प्रवेश नहीं मिलेगा। कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे ने डीएम चंद्रप्रकाश सिंह व एसएसपी श्लोक कुमार के साथ मंगलवार दोपहर जनसभा स्थल पहुंच तैयारी का निरीक्षण किया.

वहीं, बम निरोधक दस्ते की टीम दोपहर को जनसभा स्थल पहुंची. जनसभा स्थल के चप्पे-चप्पे की जांच की. साथ ही मंच की डॉग स्क्वॉयड की टीम ने जांच की. इसके बाद बम निरोधक दस्ता व डाग स्क्वायड की टीम ने हेलीपैड की भी जांच की. बताया गया कि पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर सभा स्थल पर गुरुवार 11 बजे उतरेगा. इसके बाद वह जनसभा में हिस्सा लेंगे.

वहीं, पीएम मोदी की जनसभा के लिए जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए सभी तैयारी पूरी हो गई है. तैयारियां अंतिम चरण में हैं. वहीं, बुधवार दोपहर को मुख्यमंत्री योगी जनसभा स्थल की तैयारी के साथ ही पदाधिकारियों के साथ तैयारी की समीक्षा को लेकर बैठक करेंगे. साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सुबह 11 बजे जनसभा स्थल का निरीक्षण कर तैयारी का जायजा लेंगे.

बुलंदशहर चूड़ा रोड पर आज रात नौ बजे से रूट डायवर्जन लागू
एनएच-34 स्थित गंगेरूआ फ्लाईओवर से चोला की ओर जाने वाले समस्त वाहनों को आज रात नौ बजे से (जनसभा में आने वाले वाहनों को छोड़कर) प्रतिबंधित किया गया है. डिबाई, नरौरा, शिकारपुर, अनूपशहर, स्याना की ओर से आने वाले समस्त वाहन (जनसभा में आने वाले वाहनो को छोड़कर) जिन्हें मेरठ, हापुड़ व गाजियाबाद जाना है, ऐसे वाहन बुलंदशहर के डीएवी कॉलेज फ्लाईओवर की ओर से प्रतिबंधित रहेंगे. वाहनों को बुलंदशहर बाईपास पर मामन चुंगी से एनएच- 34की ओर वाया ग्राम ग्यासपुर, कोलसेना, मामन, ठंडी प्याऊ चौकी के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा.

जनसभा के लिए बनाए गए 14 पार्किंग स्थान
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन सुनने के लिए लाखों लोग जनसभा में पहुंचेंगे. वाहनों की पार्किंग के लिए जनसभा स्थल से पहले 14 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं. वीवीआइपी और मीडिया पार्किंग के साथ ही बस और कार, बाइक तथा ट्रैक्टर ट्राली के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है. वहीं, पीएम मोदी की जनसभा के लिए 1700-1900 बसों का अधिग्रहण किया गया है. स्वास्थ्य विभाग की 20 टीमें तैनात की गईं हैं.
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा की तैयारी की समीक्षा कर निर्देश दिए.

2014 में भी यहीं से किया था आगाज
बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी ने वैष्णो देवी दर्शन के बाद बुलंदशहर से चुनावी शंखनाद किया था. इस बार भी वह यहीं से चुनावी अभियान का आगाज करने जा रहे हैं. बता दें कि वह जनसभा के साथ ही मेजर ध्यान चंद विश्वविद्यालय मेरठ का शिलान्यास, कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कालेज व डेडीकेटेड फ्रेट कारिडोर के सेक्शन तथा अलीगढ़-कन्नौज हाईवे का लोकार्पण कर हजारों करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

बता दें कि भाजपा ने वर्ष 2014 में पश्चिम की सभी 14 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि 2019 में भाजपा सात सीटें हार गई थी. इस बार भाजपा बिजनौर, नगीना, संभल, अमरोहा, सहारनपुर व मुरादाबाद समेत सभी 14 सीटों पर फिर से जीत दर्ज करने का संकल्प लेकर मैदान में उतरने जा रही है.

ये भी पढ़ेंः UPPSC PCS 2023 का रिजल्ट घोषितः 251 अभ्यर्थी हुए चयनित, सिद्धार्थ गुप्ता बने टॉपर

ये भी पढ़ेंः अयोध्या के लिए चलेंगी आस्था स्पेशल, लखनऊ होकर गुजरेंगी 16 ट्रेनें

ABOUT THE AUTHOR

...view details