दिल्ली

delhi

बाहरी मणिपुर लोकसभा सीट पर कड़ी सुरक्षा के बीच पुनर्मतदान जारी - Manipur repolling

By PTI

Published : Apr 30, 2024, 12:30 PM IST

Outer Manipur lok sabha seat repolling: बाहरी मणिपुर लोकसभा सीट के 6 मतदान केंद्रों पर आज कड़ी सुरक्षा के बीच पुनर्मतदान जारी है. ईवीएम और वीवीपैट को क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना के बाद इन मतदान केंद्रों पर हुए मतदान को रद्द कर दिया गया था.

Re-polling on Outer Manipur Lok Sabha seat (Photo ANI)
बाहरी मणिपुर लोकसभा सीट पर पुनर्मतदान जारी (फोटो एएनआई)

इंफाल: मणिपुर में एक लोकसभा सीट के छह मतदान केंद्रों आज पुनर्मतदान हो रहा है. बाहरी मणिपुर लोकसभा सीट के छह मतदान केंद्रों पर सुबह नौ बजे तक 16.68 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. चुनाव अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि अब तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान जारी है.

पुनर्मतदान आवश्यक हो गया था क्योंकि 26 अप्रैल को इन छह मतदान केंद्रों में से चार पर मतदान पूरा होने से पहले अज्ञात व्यक्तियों ने ईवीएम और वीवीपैट को क्षतिग्रस्त कर दिया था, जबकि एक मतदान केंद्र पर ईवीएम में खराबी की सूचना मिली थी. अज्ञात उपद्रवियों की धमकी के कारण एक अन्य स्थान पर मतदान पूरा नहीं हो सका था.

मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय द्वारा जारी एक अधिसूचना में पहले कहा गया था कि उखरुल विधानसभा क्षेत्र में चार मतदान केंद्रों और उखरुल में चिंगाई विधानसभा सीट और सेनापति में करोंग में एक-एक मतदान केंद्रों पर मतदान रद्द घोषित कर दिया गया था. इनमें से पांच मतदान केंद्र उखरुल जिले में हैं और यहां कुल 4,156 मतदाता हैं. 26 अप्रैल को बाहरी मणिपुर लोकसभा क्षेत्र के 28 विधानसभा क्षेत्रों में से 13 में मतदान के दौरान 4.84 लाख मतदाताओं में से लगभग 76.06 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. संपूर्ण आंतरिक मणिपुर लोकसभा सीट के साथ शेष 15 खंडों में मतदान हुआ. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को हुआ.

ये भई पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: मणिपुर के 6 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान, 30 अप्रैल को वोटिंग - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details