दिल्ली

delhi

प्रज्वल और रेवन्ना की नहीं कम हो रहीं मुश्किलें, दोनों पर एक और FIR - HASSAN PEN DRIVE CASE

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 3, 2024, 4:35 PM IST

One more FIR against Prajwal and Revanna : कर्नाटक में हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना और उनके विधायक पिता एचडी रेवन्ना की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. प्रज्वल पर यौन उत्पीड़न का एक और मामला दर्ज किया गया है. वहीं, उनके पिता एचडी रेवन्ना के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया गया है.

FIR against Prajwal and Revanna
एचडी रेवन्ना और प्रज्वल रेवन्ना (IANS PHOTO)

बेंगलुरु/मैसूर: कथित यौन उत्पीड़न मामले में हासन के सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज की गई है. पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर सीआईडी ​​साइबर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है.

महिला ने शिकायत में आरोप लगाया, '2021 में जब मैं किसी काम से प्रज्वल रेवन्ना से मिलने गई तो उसने धमकाया और अपने क्वार्टर में मेरे साथ रेप किया. वीडियो बनाया और किसी को बताने पर वायरल करने की धमकी दी. उसने मुझ पर बंदूक तानकर मुझे और मेरे पति को जान से मारने की धमकी दी और कई बार मेरे साथ दुष्कर्म किया.'

आईपीसी धारा 376 (2)एन - डरा-धमका कर महिला से दुष्कर्म, 506 - आपराधिक इरादे से धमकी, 354ए1- सेक्सुअल डिमांड, 354बी - आपराधिक इरादे से महिला पर हमला, 354सी महिला की इच्छा के विरुद्ध उसके निजी अंगों को पकड़ना/देखना, और आईटी एक्ट के तहत सीआईडी ​​साइबर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.

हासन पेन ड्राइव मामले की पहले से ही जांच कर रही एसआईटी ने अब एक और एफआईआर दर्ज होने के बाद जांच तेज कर दी है. प्रज्वल रेवन्ना विदेश चले गए हैं, उनके आते ही एसआईटी कार्रवाई करने की तैयारी में है.

एचडी रेवन्ना के खिलाफ अपहरण का मामला :उधर, एक महिला के बेटे ने गुरुवार को मैसूर के केआर नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी मां का अपहरण कर लिया गया है. इस शिकायत के मुताबिक देर रात पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. मैसूरु की अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नंदिनी ने पुलिस स्टेशन का दौरा कर जानकारी ली.

उसने आरोप लगाया कि 'पेन ड्राइव के केस में मेरी मां की तस्वीर भी है. वीडियो सामने आने के बाद सतीश बाबू मेरी मां को यह कहकर ले गए कि रेवन्ना बुला रहे हैं.' महिला के बेटे ने शिकायत में कहा कि वह तब से लापता हैँ. इस शिकायत के आधार पर रेवन्ना और उनके रिश्तेदार सतीश बाबू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

शिकायत में उसने कहा है कि 'मेरी मां ने लगभग 6 वर्षों तक एचडी रेवन्ना के घर और बगीचे में काम किया. उसने लगभग 3 साल पहले वह नौकरी छोड़ दी और अब हमारे गांव में मजदूरी करती है. 29 तारीख को रात 9 बजे सतीश बाबू हमारे घर आए और मेरी मां को यह कहकर ले गए कि रेवन्ना बुला रहे हैं.' महिला के बेटे ने शिकायत की कि 'उसके बाद हमारी मां नहीं मिलीं.'

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details