उत्तराखंड

uttarakhand

गणतंत्र दिवस पर बाबा रामदेव बोले- ज्ञानवापी पर दावा छोड़ें मुस्लिम, नीतीश को दिया सुरक्षित भविष्य का नुस्खा

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 26, 2024, 12:03 PM IST

Updated : Jan 26, 2024, 2:25 PM IST

Baba Ramdev hoisted tricolor at Patanjali Yogpeeth on Republic Day योग गुरु बाबा रामदेव ने हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ में तिरंगा फहराया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि राम मंदिर का विरोध करने वालों को ईश्वर सद्बुद्धि दें. बिहार के सियासी घटनाक्रम पर बाबा रामदेव ने कहा कि अगर नीतीश कुमार जल्द ही मुख्य धारा में आ जाते हैं तो उनका राजनीतिक भविष्य सुरक्षित रहेगा. बाबा रामदेव ने कहा कि मुस्लिम समुदाय को ज्ञानवापी और इसके जैसे अन्य धार्मिक मामले कोर्ट के बाहर सुलझा लेने चाहिए.

Patanjali Yogpeeth
पतंजलि योगपीठ गणतंत्र दिवस

बाबा रामदेव ने ज्ञानवापी और नीतीश कुमार समेत कई मुद्दों पर दिए बयान

हरिद्वार: आज भारत अपना 75वां गणतंत्रता दिवस मना रहा है. आज पूरे भारत में भव्य समारोह आयोजित किये जा रहे हैं. इसी क्रम में योग गुरु बाबा रामदेव ने पतंजलि योगपीठ में झंडा फहराया. इस मौके पर बाबा रामदेव ने राम मंदिर का विरोध करने वालों को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में जल्द लागू होने जा रहे यूसीसी से एक देश एक कानून और एकता का भाव आएगा. ज्ञानवापी के मामले पर बाबा रामदेव ने कहा कि इसे कोर्ट के बाहर ही निपटा लेना चाहिए.

पतंजलि योगपीठ में गणतंत्र दिवस मनाया गया

बाबा रामदेव ने पतंजलि योगपीठ में मनाया गणतंत्र दिवस: हरिद्वार से पूरे विश्व में योग की पताका फहराने वाले योग गुरु बाबा रामदेव ने पतंजलि योगपीठ ने तिरंगा फहराया. इस दौरान रामदेव के साथ पतंजलि के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण और मुस्लिम धर्मगुरु भी मौजूद रहे. इस अवसर पर देश वासियों को गणतंत्रत दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब राम मंदिर का निर्माण हो गया है. अब राम राज्य आना शेष है, जिसके लिए हर भारतवासी को अपना योगदान देना होगा.

बाबा रामदेव ने पतंजलि योगपीठ में तिरंगा फहराया

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में निकले खुशी के आंसू: उन्होंने कहा कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जब उन्होंने भगवान राम के दर्शन किये तो खुशी से सभी के आंसू निकल पड़े. उन्होंने कहा कि जो राम मंदिर का विरोध कर रहे हैं, उनको ईश्वर सदबुद्धि दें. बाबा रामदेव ने बिहार में चल रहे सियासी घटनाक्रम पर कहा कि अगर नीतीश कुमार जल्द ही मुख्य धारा में आ जाते हैं तो उनका राजनीतिक भविष्य सुरक्षित रहेगा.

बाबा रामदेव ने मुस्लिमों को ज्ञानवापी जैसे मुद्दे बातचीत से सुलझाने की सलाह दी

ज्ञानवापी मामला कोर्ट से बाहर निपटाने की सलाह: उत्तराखंड में आने वाले यूसीसी पर उन्होंने कहा कि एक देश एक कानून से देश में स्थिरता आएगी और एकता का नया सुर उठेगा. इंडिया एलाइंस के घटकों के अपने अपने राज्यों में अलग होकर चुनाव लड़ने पर बाबा रामदेव ने कहा कि आज देश में बंटवारे की राजनीति खत्म हो गई है. आज देश एकता की राजनीति में विश्वास रखता है. ज्ञानवापी पर योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि चूंकि यह सत्य है कि कुछ स्थानों पर मंदिरों को नष्ट कर मस्जिदों का निर्माण किया गया था. इसलिए इस तरह के मामलों को कोर्ट के बजाय बाहर ही निपटा लिया जाना चाहिए. ये बात हमारे मुस्लिम भाई भी मानते हैं मुझे लगता है इसमें कोर्ट कचहरी न जा करके आपसी सहमति से ही हो जाना चाहिए. अयोध्या, काशी, मथुरा की तरह ही कुछ और भी स्थान हैं जो मूल सनातन संस्कृति के केंद्र थे जो मूल सनातन के आधार हैं, ऐसे मूल स्थान पर मूल तीर्थ पर जो मंदिर तोड़कर के मस्जिद बनाई गईं, वहां पर तो मुस्लिम भाइयों को स्वयं ही उनको सौंप देना चाहिए.

बाबा रामदेव ने नीतीश कुमार को सुरक्षित राजनीतिक भविष्य का नुस्खा बताया

उत्तराखंड में लागू होगा यूसीसी: उत्तराखंड सरकार जल्द ही उसीसी लागू करने जा रही है सवाल पूछे जाने पर योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा देश में किसी ने नहीं सोचा था कि कश्मीर से धारा 370 हटेगी. राम मंदिर बनेगा. अब समान नागरिक संहिता की बात हो, जनसंख्या नियंत्रण की बात हो, एक राष्ट्र एक कानून, एक राष्ट्रीय झंडा, एक राष्ट्र एक विचार एक संकल्प एक भाव जब होता है, तब देश में एकता, राष्ट्र की अखंडता और संप्रभुता अक्षुण्य रहती है. उत्तराखंड पहला राज्य होगा, जहां समान नागरिकता संहिता कानून लागू होगा.

देश में एकता का दौर आया: इंडिया गठबंधन पर बाबा रामदेव ने कहा कि यह राजनीतिक विषय है. ममता, नीतीश, केजरीवाल और इंडिया गठबंधन में क्या उठक-पटक होगी, यह मैं नहीं जानता. लेकिन इतनी बात जरूर जानता हूं कि अब देश में एकता का एक नया शोर उठा है, जिससे बहुजन समाज में भी एकता आई है. जो अल्पसंख्यकों के नाम पर लोगों को डराया जाता था, किसी को ओबीसी के नाम पर, किसी को दलितों के नाम पर लोगों को बांटा जाता था, अब बंटवारे की राजनीति देश में खत्म हो रही है और एकता शुरू हो रही है.
ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंडी लोक संस्कृति की चमक, झांकियां बिखेरेंगी विकास की झलकियां

Last Updated : Jan 26, 2024, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details