दिल्ली

delhi

UGC NET 2024 एग्जाम की तारीख बदली, अब 16 नहीं 18 जून को होगी परीक्षा, देखें अपडेट - UGC NET 2024

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 29, 2024, 5:22 PM IST

Updated : Apr 29, 2024, 5:48 PM IST

NTA To Conduct UGC-NET On June 18: जानकारी के मुताबिक अब 18 जून को यूजीसी-नेट की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. पहले यह परीक्षा 16 जून को होने वाली थी. यूजीसी प्रमुख जगदेश कुमार ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.

1
1

नई दिल्ली:यूजीसी-नेट की परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया है. जानकारी के मुताबिक अब 18 जून को यूजीसी-नेट की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. खबर के मुताबिक, UPSC Prelims के साथ टकराव से बचने के लिए यूजीसी-नेट परीक्षा में ये बदलाव किया गया है. अब 18 जून को यूजीसी-नेट की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. यूजीसी प्रमुख जगदेश कुमार ने इस बात की जानकारी देते हुए परीक्षा की तारीख का ऐलान किया है.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) और यूजीसी (UGC) ने यूपीएससी प्रीलिम्स (UPSC Prelims) के साथ परीक्षा के टकराव के बारे में उम्मीदवारों से प्राप्त फीडबैक के कारण यूजीसी-नेट को 16 जून (रविवार) से 18 जून 2024 (मंगलवार) को स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है. यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने ट्विटर पर जानकारी दी कि NTA एक ही दिन में पूरे भारत में OMR मोड में परीक्षा कराएगा. NTA जल्द ही एक अधिसूचना जारी करेगा.

एनटीए ने कुछ समय पहले ही यूजीसी नेट जून 2024 एग्जाम के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया था. जिसमें इच्छुक उम्मीदवार यूजीसी नेट जून 2024 के लिए 10 मई तक आवेदन जमा कर सकते हैं. वहीं फीस जमा करने की डेट 11 मई से 12 मई है. वहीं, एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन के लिए 13 मई से लेकर 15 मई तक करेक्शन विंडो खुलेगी. दूसरी तरफ अभी तक Admit Card डाउनलोक की तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

भारतीय विश्वविद्यालयों में जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिंस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए यूजीसी नेट एग्जाम क्वालिफाई करना आवश्यक होता है. बता दें कि, यूजीसी नेट एग्जाम साल में दो बार होती है. जिसके लिए अनिवार्य योग्यता और आयु सीमा निर्धारित की गई है.

ये भी पढ़ें:UP Board Exam के लिए गाजियाबाद में बनाए गए 70 परीक्षा केंद्र

Last Updated : Apr 29, 2024, 5:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details