कोटा.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी यूजी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख को फिर बढ़ा दिया है. एनटीए ने पूर्व निर्धारित रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 31 मार्च बढ़ाते हुए अब 5 अप्रैल कर दिया है. ऐसे में जिन पात्र उम्मीदवारों ने अभी तक परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वो अब आधिकारिक वेबसाइट cuetug.ntaonline.in के जरिए प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
कोटा के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि काफी सारे विद्यार्थी आधार कार्ड, पैन कार्ड, एबीसी आईडी और पासपोर्ट से लॉगिन नहीं कर पा रहे थे. ऐसे में अब स्कूल आईडी को भी रजिस्ट्रेशन के लिए वैलिड कर दिया गया है. जबकि विद्यार्थियों को डिजिलॉकर के जरिए जनरेट होने वाले एबीसी आईडी को लेकर समस्या का सामना करना पड़ रहा था. यह आईडी आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आने वाले ओटीपी के जरिए जनरेट होते हैं. अधिकांश विद्यार्थियों के एबीसी नंबर जनरेट नहीं हो पा रहे थे. इसी के चलते उन्हें परेशान होना पड़ रहा था. साथ ही विद्यार्थियों को अब स्कूल की आईडी से भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा दे दी गई है.