राजस्थान

rajasthan

NEET UG 2024: इस बार क्वालीफाई कर सकते हैं 14 लाख अभ्यर्थी! एमबीबीएस सीटों पर दावेदारी सबसे ज्यादा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 14, 2024, 2:03 PM IST

Updated : Mar 14, 2024, 2:20 PM IST

NEET UG में लगभग 56 फीसदी विद्यार्थी क्वालीफाइंग कटऑफ से अधिक अंक लाकर काउंसलिंग की पात्रता हासिल करते हैं. इस आधार पर इस साल ऑनलाइन आवेदन करने वाले 25 लाख अभ्यर्थियों में 56 फ़ीसदी या करीब 14 लाख अभ्यर्थी इस बार काउंसलिंग की पात्रता पा सकते हैं. ये अभ्यर्थी देश की एक लाख 10 हजार एमबीबीएस की सीटों पर प्रवेश की पात्रता रखेंगे.

NEET UG 2024
NEET UG 2024

कोटा. देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2024 में अब तक 25 लाख अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन हुए हैं. इसकी अंतिम तारीख 16 मार्च है. ऐसे में विद्धार्थी दो दिन और ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. संभवत इस बार ऑनलाइन आवेदन का आंकड़ा 25 लाख से ज्यादा पहुंच सकता है. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा का मानना है कि जिस तरह से बीते साल 20 लाख 38 हजार अभ्यर्थियों ने नीट यूजी की परीक्षा दी थी. जबकि क्वालीफाई स्टूडेंट की संख्या 11.45 लाख थी. ऐसे में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जारी किए गए बीते सालों के आंकड़ों का विश्लेषण करने पर ज्ञात होता है कि लगभग 56 फीसदी अभ्यर्थी क्वालीफाइंग कट ऑफ से अधिक अंक लाकर काउंसलिंग की पात्रता हासिल करते हैं.

एमबीबीएस प्रवेश के लिए मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की तरफ से आयोजित होने वाली काउंसलिंग में भी अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ सकती है. इस आधार पर इस साल ऑनलाइन आवेदन करने वाले 25 लाख अभ्यर्थियों में 56 फ़ीसदी या नहीं करीब 14 लाख अभ्यर्थी इस बार काउंसलिंग की पात्रता ला सकते हैं. ऐसे में यह अभ्यर्थी 15 फ़ीसदी सेंट्रल व 85 फीसदी स्टेट काउंसलिंग कोटा की काउंसलिंग में शामिल होते हैं. देव शर्मा का कहना है कि इस बार 14 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए पात्र माने जाएंगे. क्वालीफाई अभ्यर्थी देश की 1.10 लाख एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश प्राप्त करेंगे, हालांकि इन सीटों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

पढ़ें: NEET UG 2024: फिर बदला टाई ब्रेकिंग क्राइटेरिया, अब नहीं होगा कंप्यूटर से लॉटरी मेरिट का फैसला

क्या पहले नंबर पाएगा राजस्थान?:देव शर्मा ने बताया कि साल 2023 में राजस्थान से 1.48 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्टर किया था. जिनमें से एक लाख अभ्यर्थी सेंट्रल व स्टेट काउंसलिंग के लिए क्वालीफाई कर गए थे. राजस्थान का क्वालीफाई परसेंटेज अन्य राज्यों की तुलना में ज्यादा है. क्वालिफाइड विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर राजस्थान का महाराष्ट्र व उत्तर प्रदेश के बाद तीसरा स्थान है. साल 2023 में उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा 1.37 लाख फिर महाराष्ट्र से 1.31 लाख अभ्यर्थियों ने क्वालीफाई किया था. हालांकि जिस तरह से राजस्थान राज्य का सफलता प्रतिशत बढ़ रहा है उसके आधार पर जल्द ही उसके टॉप पर पहुंचने की संभावना है.

16 तक स्टूडेंट्स कर सकेंगे आवेदन

NTA जारी किया करेक्शन विंडो के लिए नोटिफिकेशन: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए कलेक्शन की तारीखों का ऐलान कर दिया है. एनटीए ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. 16 तारीख तक ऑनलाइन आवेदन हैं. ऐसे में 18 से 20 मार्च से यह त्रुटि सुधार शुरू होगा.

पढ़ें: NTA ने बढ़ाई NEET UG 2024 की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, अब 16 तक स्टूडेंट्स कर सकेंगे आवेदन

बीते सालों के आंकड़े के अनुसार अभ्यर्थी, क्वालीफाई व प्रतिशत:

  • साल 2022 में 17.64 लाख कैंडीडेट्स ने नीट यूजी की परीक्षा दी थी। इनमें से 9.9 लाख अभ्यर्थी क्वालीफाई कर पाए थे. यह एग्जाम में बैठने वाले अभ्यर्थियों का क्वालीफाई प्रतिशत 56.12 था.
  • इसी तरह से साल 2023 में 20.38 लाख अभ्यर्थियों ने नीट यूजी की परीक्षा दी थी, इनमें से 11.45 लाख अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए पात्र घोषित किए गए थे. यह भी परीक्षा देने वालों का 56.18 फीसदी था.
Last Updated : Mar 14, 2024, 2:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details