उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने राम मंदिर का आमंत्रण ठुकरा प्रभु राम का अपमान किया - PM Modi Pilibhit visit

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 9, 2024, 11:22 AM IST

Updated : Apr 9, 2024, 3:55 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीलीभीत में जनसभा को संबोधित किया. पीएम पहली बार पीलीभीत पहुंचे. पीएम ने यहां की जनसभा के जरिए आसपास की लोकसभा सीटों को भी साधने की कोशिश की.

F
DFH

पीलीभीत :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पीलीभीत पहुंचे. उन्होंने यहां ड्रमण्ड राजकीय इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित किया. भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ ही उन्होंने राम मंदिर, सीएए, किसानों की समस्याओं समेत कई मुद्दों पर इंडिया गठबंधन को घेरने की कोशिश की. पीएम मोदी की मेरठ और सहारनपुर के बाद यह तीसरी जनसभा थी.

पीएम मोदी ने भारत माता की जय के साथ संबोधन शुरू किया. पीएम ने कहा कि आज देश के विभिन्न जगहों पर नव संवत्सर मनाया जा रहा है. मैं सभी देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं. आज से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. हर कोई शक्ति की उपासना कर रहा है. इस खास मौके पर लोग आशीर्वाद देने आए. कुछ ही दिन में बैशाखी भी आने वाली है. पीलीभीत के साथ ही आज बरेली की जनता जनार्दन के दर्शन का भी सौभाग्य मिला.

विकसित भारत के संकल्प पर काम कर रहे लोग :पीएम ने कहा कि हम बचपन से ही सुनते आए हैं, सवा लाख से एक लड़ाऊं, चिड़ियन ते मैं बाज तुड़ाऊं, तबै गुरु गोबिंद सिंह नाम कहाऊं, ये बोल भारत की वीर परंपरा के प्रतीक हैं, ये बोल दिखाते हैं कि लक्ष्य कितना भी मुश्किल हो भारत अगर ठान ले तो सफलता हासिल करके रहता है. आज इसी प्रेरणा से भारत के लोग विकसित भारत के संकल्प पर काम कर रहे हैं.

जी20 सम्मेलन को दुनिया ने सराहा :पीएम ने कहा कि भारत जब दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती आर्थिक ताकत बना तो आपको गर्व हुआ कि नहीं हुआ, हमारे चंद्रयान ने जब चांद पर तिरंगा फहराया तो आपको गर्व हुआ कि नहीं हुआ, भारत में जी 20 सम्मेलन की पूरी दुनिया में प्रशंसा हुई, आपको गर्व हुआ कि नहीं. कभी कांग्रेस सरकारें दुनिया से मदद मांगती थीं, लेकिन कोरोना के महासंकट में भारत ने पूरी दुनिया में दवाइयां भेजीं, ये सुनकर आपको गर्व हुआ कि नहीं हुआ.

देश मजबूत होता है तो दुनिया सुनती है :पीएम ने कहा कि दुनिया में कहीं भी युद्ध संकट आया, हम एक-एक भारतीय को सुरक्षित वापस लाए, आपको गर्व हुआ कि नहीं हुआ. साथियों जब देश मजबूत होता है कि दुनिया उसकी सुनती है. दुनिया के हर कोने में भारत का डंका बज रहा है, ये कैसे हुआ, ये किसने किया. ये मोदी ने नहीं किया ये आपके एक वोट ने किया है. ये आपके वोट की ताकत है. आपके एक वोट से मजबूत सरकार बनी. निर्णायक सरकार बनी.

नीयत सही होने पर नतीजे भी सही आते हैं :पीएम ने कहा कि भाजपा सरकार ने दुनिया को यह दिखा दिया कि भारत किसी से कम नहीं है. जब नीयत सही होती है, हौसले बुलंद होते हैं तो नतीजे भी सही आते हैं. आज चारों तरफ विकसित भारत का निर्माण होते हुए देख रहे हैं, कहीं फोर लेन तो कहीं 6 लेन के हाईवे बन रहे हैं.

पीलीभीत में बांसुरी की आवाज के साथ टाइगर की दहाड़ भी :पीएम ने कहा कि पुरानी सरकारों के दौरान जो उद्योग यहां बंद थे, जो फैक्ट्रियां यहां बंद थीं, अब उनसे नई ऊर्जा मिल रही है. पीलीभीत में एक तरफ बांसुरी की सुरीली आवाज तो दूसरी तरफ टाइगर की दहाड़ भी है. पीलीभीत और ये पूरा क्षेत्र खेती-किसानी के लिए भी जाना जाता है. आप याद कीजिए 10 साल पहले किसानों की क्या स्थिति थी. आज यूरिया पर्याप्त मिलता है और लगातार मिलता है.

850 करोड़ रुपये पीलीभीत के किसानों को मिले :पीएम ने कहा कि पूरी दुनिया में जो यूरिया तीन हजार रुपये बोरी है, वह हमारी सरकार भारत में 300 रुपये से कम में भी किसानों को देती है. यूपी के किसानों को 70 हजार करोड़ रुपये किसान सम्मान निधि के रूप में दिया. इसमें से 850 करोड़ रुपये यहां पीलीभीत के किसानों के बैंकखाते में पहुंचे.

कांग्रेस और सपा के राज में गन्ना किसानों को अपने ही पैसे के लिए तरसाया जाता था, भाजपा सरकार ने गन्ना किसानों की परेशानी को कम करने के लिए पूरी ताकत से काम किया. योगी जी ने तो पहले दिन से ही गन्ना किसानों की मुसीबतें दूर करने के लिए अनेक कदम उठाए. ये काम लगातार किया जा रहा है.

अनाज भंडारण की सबसे बड़ी योजना शुरू :पीएम ने कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस के 14 साल में जितने रुपये गन्ना किसानों को मिले थे, उससे ज्यादा रुपये बीजेपी ने 7 साल में गन्ना किसानों को दे दिए. देश में एथनॉल को लेकर बड़ा अभियान चल रहा है. इससे भी पीलीभीत के किसानों को बड़ा फायदा होने वाला है. अनाज भंडारण की दुनिया की सबसे बड़ी योजना शुरू हो चुकी है. इसका भी लाभ पीलीभीत के किसानों को मिलने वाला है.

ड्रोन से खेती में मिलेगा नया विस्तार :पीएम ने कहा कि आने वाले 5 सालों में हम ड्रोन से खेती में नया विस्तार देखेंगे, हमारे युवा ड्रोन बनाएंगे, हमारे गांव की माताएं-बहनें ड्रोन पायलट बनेंगी. गांव-गांव में तीन करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनेंगी. ये मोदी की गारंटी है. पक्के घर, हर घर नल से जल, ऐसी हर सुविधा हर परिवार तक पहुंचे, ये मोदी की गारंटी है.

कांग्रेस ने शक्ति का घोर अपमान किया :पीएम ने कहा कि आप जानते हैं कि मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरी होने की गारंटी. साथियों पीलीभीत की धरती माता यशवंतरी देवी का आशीर्वाद है. आज नवरात्रि के पहले दिन, शक्ति की पूजा के पहले दिन मैं ये भी याद दिला रहा हूं कि कैसे इंडी गठबंधन ने शक्ति को खत्म करने की सौगंध खाई है, जिस शक्ति की पूजा हो रही है, उसका कांग्रेस ने घोर अपमान किया. शक्ति का कोई भी उपासक इंडी गठबंधन को इस अपमान के लिए माफ नहीं करेगा.

सीएए का भी विरोध कर रहा विपक्ष :इंडिया गठबंधन ने राम मंदिर बनाने का विरोध किया. 500 साल के बाद मंदिर बनकर तैयार हुआ, मंदिर वालों ने इन्हें निमंत्रित किया, लेकिन उसे इन्होंने ठुकरा दिया. ऐसा करके इन्होंने भगवान राम का अपमान किया. ये सीएए का भी विरोध कर रहे हैं.

सीएम योगी बोले- भारत ग्लोबल पावर बनने की ओर :जनसभा में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसे ही सभा स्थल पर पहुंचे तभी पूरा पंडाल योगी-मोदी जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा. सीएम ने जनता का अभिवादन स्वीकार किया. इसके बाद संबोधन शुरू किया. सीएम ने कहा कि मैं पीएम मोदी का पीलीभीत की धरती पर स्वागत करता हूं. हम हमारा सौभाग्य है कि भारत एक ग्लोबल पावर बनने की ओर अग्रसर हैं.

किसानों को समय पर मिल रहा गन्ना मूल्य भुगतान :सीएम ने कहा कि इस बदलते भारत को हम सबने देखा है कि इस बदलते भारत में सुरक्षा भी है, और सम्मान भी है. हमारा पीलीभीत कृषि के लिए जाना जाता है, अद्भुत कला के लिए भी जाना जाता है. मोदी के कुशल नेतृत्व में यह संभव हो पाया कि किसानों को गन्ना मूल्य का भुगतान समय पर हो पा रहा है. आज के इस अवसर पर विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए पीएम मोदी आए हैं.

सीएम ने 400 पार का लगवाया नारा :सीएम ने कहा कि पहले आपका वोटों गलत हाथों में जाता था, किसानों को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाली सरकारें आती थीं. भारत आज आज एक पिछल्लू राष्ट्र नहीं बल्कि दुनिया का अग्रणी देश बन रहा है. भाजपा प्रत्याशियों के लिए आज हम सबको पीएम मोदी का मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है. इसके बाद सीएम ने अबकी बार 400 पार का नारा लगवाया.

कार्यक्रम स्थल पर बनाए गए मंच पर सीएम के अलावा यूपी भाजपा के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा, उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार, राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप, विधान परिषद सदस्य रजनीकांत महेश्वरी, भाजपा के कलेक्टर इंचार्ज सुरेश राणा, बरेली से सांसद संतोष गंगवार, बरेली के प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार समेत तमाम भाजपा विधायक व बड़े नेता मंच पर मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें :संतोष गंगवार के समर्थकों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को बनाया बंधक, मुर्दाबाद के लगाए नारे

Last Updated : Apr 9, 2024, 3:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details