दिल्ली

delhi

WATCH: तीसरे चरण के चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदाता वोट करने के लिए निकलेंगे: भाजपा - Lok Sabha Election 2024

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 6, 2024, 7:53 PM IST

भाजपा का कहना है कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में ज्यादा से ज्यादा मतदाता वोट करने के लिए निकलेंगे. साथ ही भाजपा ने प्रियंका गांधी के पूर्व सलाहकार आचार्य प्रमोद कृष्णन के बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. आचार्य प्रमोद ने दावा किया है कि राहुल गांधी ने कहा था कि कांग्रेस की सरकार आने पर वो राम मंदिर का फैसला उलट देंगे. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल से बात की.

Prem Shukla BJP
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल (फोटो- ईटीवी भारत)

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल से बातचीत. (ईटीवी भारत)

नई दिल्ली:भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल ने कहा कि आचार्य प्रमोद कृष्णन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के सलाहकार रहे हैं और वो पूरे दावे के साथ ये बात कह रहे हैं तो ये कोई नई बात नहीं, कांग्रेस पार्टी पहले से ही राम मंदिर को विरोध करती रही है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर के मुद्दे को भटकाने का काम कांग्रेस जवारलाल नेहरू के समय से ही कर रही है. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के समय में भी राम मंदिर मुद्दे पर लोगों को भटकाया गया था.

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अयोध्या में जिस जगह पर राम रामलला विराजमान की प्राण प्रतिष्ठा हुई है. अब वहां पर फिरोज गांधी के वंशज और राहुल गांधी चाहे कुछ भी दावा कर लें. अगले 100 वर्ष तक भी अब वहां से मंदिर को कोई हटा नहीं सकता. ये अदालत का निर्णय है और लोगों की भावनाओं से जुड़ा मामला है. आचार्य प्रमोद कृष्णन के उठाए गए सवाल के संबंध में भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ल ने कहा कि यह अब प्रमोद कृष्णन ही बता सकते हैं. वह प्रियंका गांधी के सलाहकार रहे हैं. अब सवाल उन्होंने उठाया है, मगर ये गंभीर बात है.

क्या लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में वोटर्स पहले के दो चरणों से ज्यादा निकलेंगे. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि मतदान के दिन भाजपा के वोटर्स ही निकल रहे हैं. विपक्ष और कांग्रेस के वोटर्स हताश और निराश होकर घर में बैठ गए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की है तो उन्हें ऐसा लगता है कि इसका असर तीसरे चरण पर पड़ेगा और मतदाता वोट करने के लिए घरों से बाहर निकलेंगे.

क्या तीसरे चरण का चुनाव सिर्फ हिंदू-मुसलमान और आरक्षण-संविधान के मुद्दे पर आकर टिक गया है. इस पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार तीसरे कार्यकाल में भारत को विकसित अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में काम करेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को विकसित देश बनाने का संकल्प किया है, जिसका लक्ष्य 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करना है.

उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस हिंदुओं के हक छीनकर मुसलमानों को देने की बात करेगी या फिर एसटी-एससी और ओबीसी आरक्षण को खत्म कर मुसलमानों को देगी तो भाजपा इसका पुरजोर विरोध करेगी.

ये भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव: तीसरे चरण में शाह-सिंधिया समेत कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर, मतदान से पहले जानें सब कुछ

ABOUT THE AUTHOR

...view details