दिल्ली

delhi

राहुल गांधी ने वीडियो ट्वीट कर कहा- 'रेलवे को बचाने के लिए मोदी सरकार को हटाना होगा' - save railway says rahul gandhi

By PTI

Published : Apr 21, 2024, 4:04 PM IST

save railway says rahul gandhi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल ने ट्रेन के अंदर का एक वीडियो 'एक्स' पर पोस्ट किया. उन्होंने लोगों से मोदी सरकार को हटाने की अपील की है.

rahul gandhi
राहुल गांधी

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को आरोप लगाया कि 'भाजपा नीत केंद्र रेलवे को अक्षम साबित करना चाहता है ताकि उसके पास इसे अपने दोस्तों को बेचने का बहाना हो.' राहुल ने लोगों से अपील की कि वे आम आदमी का परिवहन बचाने के लिए मोदी सरकार को हटा दें.

गांधी ने सरकार पर हमला करने के लिए 'एक्स' पर एक वीडियो साझा किया जिसमें लोगों को टॉयलेट में और ट्रेन के फर्श पर बैठकर यात्रा करते हुए दिखाया गया है.

'एक्स' पर एक पोस्ट में राहुल गांधी ने कहा, 'नरेंद्र मोदी के शासन में 'रेल यात्रा' सजा बन गई है! आम लोगों की ट्रेनों से जनरल कोच कम कर केवल 'एलीट ट्रेनों' को बढ़ावा देने वाली मोदी सरकार द्वारा हर वर्ग के यात्रियों को परेशान किया जा रहा है.' उन्होंने दावा किया, कन्फर्म टिकट के साथ भी लोग अपनी सीटों पर शांति से नहीं बैठ पा रहे हैं.

गांधी ने कहा कि आम आदमी टॉयलेट में छिपकर या फर्श पर बैठकर यात्रा करने को मजबूर है. गांधी ने आरोप लगाया कि 'मोदी सरकार अपनी नीतियों से रेलवे को कमजोर करके 'अक्षम' साबित करना चाहती है, ताकि उसके पास इसे अपने दोस्तों को बेचने का बहाना मिल जाए.' पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, अगर आम आदमी के परिवहन को बचाना है तो रेलवे को बर्बाद करने में लगी मोदी सरकार को हटाना होगा.

ये भी पढ़ें

चुनाव प्रचार के बीच राहुल गांधी अचानक बीमार पड़े, रांची और सतना दौरा रद्द

ABOUT THE AUTHOR

...view details