हरियाणा

haryana

आग के काले धुएं से छुप गया आसमान...गोदाम में भीषण आग से मची अफरा-तफरी...घंटों बाद भी आग बेकाबू - Gurugram Warehouse fire

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 30, 2024, 4:01 PM IST

Massive fire broke out in a warehouse in Sohna of Gurugram : हरियाणा के गुरुग्राम के सोहना में एक गोदाम में भीषण आग लग गई. घटनास्थल पर हालात ऐसे थे कि काले धुएं के गुबार से आसमान मानो छुप गया. आग को देखकर आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का आलम देखने को मिला. कई घंटों बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने की कोशिशों में जुटी हुई है.

Massive fire broke out in a warehouse in Sohna of Gurugram in Haryana
गुरुग्राम के गोदाम में भीषण आग

गुरुग्राम के गोदाम में भीषण आग

गुरुग्राम :हरियाणा के गुरुग्राम में गोदाम में भीषण आग लग गई जिसके बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. आग इतनी ज्यादा भयानक थी आग से निकल रहे काले धुएं का गुबार आसमान छू रहा था और कई किलोमीटर दूर से आग के धुएं को देखा जा सकता था. घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग बुझाने की कोशिशें शुरू कर दी.

गोदाम में भीषण आग :गुरुग्राम के सोहना इलाके के निबोठ गांव के पास गोदाम में भीषण आग लग गई. आग लगने की वजह का अब तक खुलासा नहीं हो सका है. लेकिन बताया जा रहा है कि नजदीक ही गोदाम का कबाड़ पड़ा हुआ था जिसमें पहले आग लगी और फिर आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि जांच के बाद ही आग की असल वजह का खुलासा हो पाएगा.

आग बुझाने की कोशिशें जारी :आग लगते ही मामले की जानकारी गुरुग्राम के फायर डिपार्टमेंट को दी गई और फिर वहां से दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची. इसके बाद आग बुझाने की कोशिशें शुरू हुई लेकिन कई घंटों बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका जिसके बाद और भी कई फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर बुलाना पड़ा. हालांकि दमकल की कई और गाड़ियों के बाद भी आग अभी भी बेकाबू है और उसे बुझाने की भरसक कोशिशें जारी है. जानकारी के मुताबिक आग के चलते लाखों का सामान जलकर राख हो गया है. फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने की कोशिशें जारी है और एहतियात के तौर पर घटनास्थल के पास मौजूद मकानों को खाली करा लिया गया है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :सड़क पर दिखा 'नर्क' का नज़ारा !....एक चिंगारी से आसमान छूने लगी आग की लपटें

ये भी पढ़ें :डंपिंग यार्ड में भीषण आग, कई घंटों से धधक रहा कूड़े का पहाड़,आग बुझाने की कोशिशें नाकाम

ये भी पढ़ें :'चिंगारी' ने जलाकर राख कर डाले कई परिवारों के 'सपने', लकड़ी के गोदाम से शुरू होकर जला डाले आशियाने

ABOUT THE AUTHOR

...view details