राजस्थान

rajasthan

मारवाड़ के माइकल जैक्सन के दीवाने पूरी दुनिया में, बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक हो चुकी है तारीफ - International Dance Day 2024

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 29, 2024, 1:18 PM IST

हर साल 29 अप्रैल को वर्ल्ड डांस डे पूरी दुनिया में मनाया जाता है. यूनेस्को की पहल पर इस दिन को जैन जॉर्ज नोवेरे को समर्पित किया गया है. नोवेरे को आधुनिक बैले का प्रमुख चेहरा माना जाता है. आज इस खास मौके पर हम आपको रूबरू करवा रहे हैं मारवाड़ के माइकल जैक्सन यानी बाबा जैक्सन के नाम से मशहूर युवराज सिंह से.

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक धूम
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक धूम

जयपुर. जोधपुर के युवराज सिंह ने बहुत छोटी उम्र में सोशल मीडिया के जरिए अपने डांस के दीवानों में बॉलीवुड और हॉलीवुड की सिलेब्रिटीज को शामिल कर लिया है. टाइगर श्रॉफ की फिल्म मुन्ना माइकल से प्रेरित होकर उन्होंने डांस सीखना शुरू किया था. ​गरीब परिवार के इस लड़के ने अपने लाजवाब डांस स्टेप्स के दम पर एक करोड़ रुपए का इनाम जीता है.

फ्लिपकार्ट की ओर से आयोजित एंटरटेनर नंबर वन प्रतियोगिता का खिताब उन्होंने अपने नाम किया था. इस अवार्ड को जीतने के वक्त उनकी उम्र महज 20 साल थी और वह 12वीं कक्षा में पढ़ रहे थे. युवराज सिंह की पहचान अब सोशल मीडिया पर बाबा जैक्सन के रूप में होती है और वह खुद भी लीजेंड डांसर माइकल जैक्सन के साथ खुद की तुलना होने पर गौरवान्वित महसूस करते हैं. बॉलीवुड स्टार वरुण धवन ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उनकी तारीफ की थी.

पढ़ें: इंटरनेशनल डांस डे 2024 पर डांसिंग एक्टर शाहिद कपूर समेत इन स्टार्स ने फैंस को किया ऐसे विश

यूट्यूब से सीखी माइकल जैक्सन जैसी मूनवॉक: लीजेंड डांसर माइकल जैक्सन को युवराज उर्फ बाबा जैक्सन ने पहली बार यूट्यूब पर देखा और फिर यूट्यूब को देखते हुए उनके डांस स्टेप को कॉपी किया. युवराज बताते हैं कि करीब 5 से 6 महीने में उन्हें माइकल जैक्सन जैसे स्टेप्स आने लगे और फिर उन्होंने अपने वीडियो टिक टॉक पर पोस्ट करना शुरू कर दिया. एक वक्त था कि युवराज के परिवार में मोबाइल फोन नहीं था और फिर जब फोन आया, तो वह अपनी बहन के साथ कुछ वीडियो बनाकर पोस्ट करने लगे. युवराज रितिक रोशन को भी अपना आइडल मानते हैं.

बाबा जैक्सन के मुरीद स्नूप डॉग : युवराज सिंह उर्फ बाबा जैक्सन के डांस दीवानों में हॉलीवुड भी शामिल है. अमेरिकन टैपर और एक्टर स्नूप डॉग ने भी इसी साल जनवरी में उनके एक वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया था. इस वीडियो में बाबा जैक्सन स्ट्रीट परफॉरमेंस देते दिख रहे हैं. वह माइकल जैक्सन के अंदाज में कर रहे हैं.

बाबा जैक्सन के भोजपुरी गाने पर किए गए डांस को 23000 से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. वह हंटिंग कैप में एक-एक स्टेप को इस इस अंदाज में पूरा करते हैं, मानो उनका तजुर्बा सालों पुराना है और पर सालों से इस जीवन को डांस को समर्पित करते हुए आए हैं.

मारवाड़ी गाने पर मून वॉक डांस : लाल रंग की मारवाड़ी पगड़ी और कुर्ता पजामे पहने हुए बाबा जैक्सन ढक्कन खोल दे गाने पर जब डांस करते हैं तो उनके स्टेप्स को पसंद करने वालों की लिस्ट लंबी हो जाती है. उनके डांस को 5000 से ज्यादा लोगों ने पसंद किया.

पढ़ें: रेत की पिच पर कमाल, लाइन लेंथ ऐसी की उड़ा दिए तीनों स्टंप... अब्बास के बॉलिंग के कायल हुए सभी

इसी तरह हंटिंग कैप में बाबा जैक्सन को जब डांस करते कोई देखता है तो बरबस माइकल जैक्सन की याद आ जाती है. भींगी-भींगी पलकों पर गाना भले ही धीमी बिट्स पर चलता है, पर स्टेप इस तरह से नजर आते हैं, मानो उन्हें इसी गाने के लिए कोरियोग्राफ किया गया है.

प्रभु देवा ने भी की तारीफ : बाबा जैक्सन के डांस स्टेप्स के दीवाने डांसिंग किंग प्रभु देवा भी हैं. उन्होंने एक टीवी शो के दौरान बाबा जैक्सन की तारीफ की और कहां की आपका वायरल वीडियो देखने के बाद इस शो पर आपसे मिलना एक सुखद अनुभव है. इधर प्रभु देवा के साथ अनुभव को बाबा जैक्सन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम के पेज पर भी साझा किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details