छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बीजापुर नक्सल एनकाउंटर में अपडेट, मारे गए चारों नक्सलियों की नहीं हुई पहचान, भारी मात्रा में हथियार बरामद

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 27, 2024, 7:47 PM IST

Updated : Feb 27, 2024, 8:23 PM IST

Maoist weapons recovered in Bijapur बीजापुर नक्सल एनकाउंटर में मारे गए चारों नक्सलियों की पहचान नहीं हो पाई है. मंगलवार को जांगला थाना क्षेत्र में यह मुठभेड़ हुई है. पुलिस ने दावा किया है कि इस एनकाउंटर में कई नक्सली घायल हुए हैं. Bijapur Naxal encounter

Maoist weapons recovered in Bijapur
बीजापुर नक्सल एनकाउंटर

बीजापुर नक्सल एनकाउंटर में अपडेट

बीजापुर: बीजापुर में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन को तेज रफ्तार दे दी है. खुफिया इनपुट के आधार पर जांगला थाना क्षेत्र के बड़े तुंगाली और छोटे तुंगाली में सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन चलाया. नक्सली लीडर जनताना सरकार के अध्यक्ष और भैरमगढ़ एरिया कमेटी के 20 नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. जैसे ही सिक्योरिटी फोर्स की टीम बड़े तुंगाली और छोटे तुंगाली में पहुंची. नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई.

एनकाउंटर में चार नक्सली ढेर: इस एनकाउंटर में चार नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया. मौके से हथियार और विस्फोटक सामग्री को बरामद किया गया है. सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि यहां नक्सली लीडर डेरा जमाए हुए हैं. इस खुफिया सूचना में यह पता चला कि पश्चिम बस्तर डिविजन के कंपनी नम्बर 2 के प्लाटून कमाण्डर प्रशांत, माटवाड़ा एलओएस कमांडर अनिल पूनेम और भैरमगढ़ एरिया जनताना सरकार अध्यक्ष राजेश की मौजूदगी है. इसके साथ ही पुलिस को यह भी इनपुट मिला था कि यहां 40 से 50 नक्सली हैं. ये सारी सूचनाओं के आधार पर सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया. इस अभियान में डीआरजी, बस्तर फाइटर और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम शामिल रही. जैसे ही टीम बड़े तुंगाली और छोटे तुंगाली के बीच पहुंची मुठभेड़ होने लगी. सुरक्षाबलों और नक्सलियों की तरफ से फायरिंग की गई. जिसमें चार नक्सली ढेर हो गए.

चार नक्सलियों के शव बरामद: मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्चिंग अभियान चलाया गया. इस सर्चिंग अभियान में चार नक्सलियों के शव मिले हैं. चारों नक्सलियों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस इनकी पहचान कर रही है.

"डीआरजी, बस्तर फाइटर और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में जांगला थाना क्षेत्र में चार नक्सली मारे गए हैं. आज सुबह सूचना के बाद टीम निकली जिसमें यह मुठभेड़ हुई. मौके से टिफिन बम सहित कई हथियार मिले हैं. नक्सलियों की शिनाख्ती की कार्रवाई चल रही है": डॉक्टर जितेंद्र यादव, पुलिस अधीक्षक, बीजापुर

मौके से हथियार बरामद: मौके से जो हथियार बरामद किए गए हैं. उनमें एक देसी कट्टा, चार कारतूस, एक बीजीएल लॉन्चर, एक भरमार बंदूक, तीन टिफिन बम, कॉर्डेक्स वायर, जिलेटिन स्टिक, सेफ्टी फ्यूज और वॉकी टॉकी शामिल है. इसके अलावा देसी हथियारों में तीर धनुष, कुल्हाड़ी, चाकू और मेडिकल बॉक्स शामिल है.

बीजापुर मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर, शव और हथियार बरामद

नक्सलियों के सशर्त बातचीत के प्रस्ताव से फंसा पेंच, सरकार ने दिया था माओवादियों को बातचीत का प्रस्ताव

कांकेर मुठभेड़ में तीन नक्सली हुए ढेर, मौके से नक्सलियों के हथियार भी बरामद

Last Updated : Feb 27, 2024, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details